Akshaya Tritiya 2020: लॉकडाउन के चलते इस बार मार्केट में रहेगा सन्नाटा, शुभ दिन पर घर बैठे खरीद सकते हैं ज्वेलरी और सोना

Akshaya Tritiya Gold Offer: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। यही वजह है कि सराफा बाजार में इस दिन सोने की डिमांड अचानक से दो से तीन गुनी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं मार्केट गुलजार हो जाती है, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2020) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) का साया पड गया है। जिसकी वजह से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में मार्केटों में सन्नाटा ही रहेगा, लेकिन इस मौके पर आप को (Online Offer) ऑनलाइन ढेर सारे मौके हैं। ऐसे में आप इस शुभ दिन पर घर बैठे ही सोना खरीद सकते हैं। उसमें निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसबीच (Market Closed) मार्केट बंद होने के बावजूद सोने की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले इस बार अक्षय तृतीया पर ज्यादा इजाफा हो सकता है।
दरअसल, 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, लेकिन इस बार लॉकडाउन (Lockdown) होने क चलते सभी ज्वेलरी दुकानें बंद रहेंगी। लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। ऐसे में आप इस शुभ दिन पर सोना खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए या तो आप (Invest On Gold) सोने में निवेश कर सकते हैं। यह भी सोना खरीदने जैसा ही है। अगर निवेश नहीं करना चाहते तो ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी डिलीवरी आप को लॉकडाउन खुलने के बाद ही मिल सकेंगी। अक्षय तृतीया को देखते हुए यह स्कीम कुछ बडे ज्वैलरी शोरूम द्वारा शुरू की गई है। इस मौके पर खास ऑफर भी दिये जा रहे हैं।
घर बैठे इनसे ले सकते हैं ऑनलाइन ज्वेलरी, शुरू हुए कई ऑफर
लॉकडाउन की चलते समय समय सप्लाई चेन भी पूरी तरह से बाधित है, लेकिन आप (Book Online Jewellery) ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदते हैं तो लॉकडाउन खत्म होते ही डिलीवरी ले सकते हैं। इसके लिए आपको तनिष्क ज्वेलर्स से लेकर कल्याण समेत कई बडे ज्वेलर्स ऑनलाइन सोना खरीदने का मौका दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान इन्होंने ऑफर भी शुरू कर दिया है। यह ऑफर आप को 18 से 27 अप्रैल यानि अक्षय तृतीया के अगले दिन तक मिल सकता है। तनिष्क द्वारा अक्षय तृतीय पर ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदने पर स्पेशल ऑफर दिये जा रहे हैं। इस ऑफर में 25 प्रतिशत (Offer) मेकिंग चार्जेस पर छूट दी जा रही है। जिसका लाभ आप को कंपनी की साइट से ज्वेलरी लेने पर मिल जाएगा। इसके साथ ही कल्याण ज्वेलर्स भी ऑनलाइन बुकिंग ले रहा है। जो आप को लॉकडाउन खुलने के बाद होम डिलीवरी कर देगा।
सोने में भी कर सकते हैं निवेश
अक्षय तृतीया के मौके पर आप ऑनलाइन ज्वेलरी लेने के साथ ही सोने में निवेश भी कर सकते हैं। इस वित्त वर्ष सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करना भी आपके लिए फायदेमंद और शुभ हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है। निवेशक 24 अप्रैल तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। जिसमें कम से कम 1 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 4,639 रुपये होगी। वहीं ऑनलाइन निवेश पर 50 रुपये की छूट दी जा रही है, यानी ऑनलाइन निवेश पर एक ग्राम सोने के लिए 4,589 रुपये चुकाने होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS