Amazon का स्पेशल Amazon Echo Show 5 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Amazon का स्पेशल Amazon Echo Show 5 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने ग्राहकों के लिए एको सीरीज़ (Echo Series) के तहत अपना नया प्रोडक्ट एको शो 5 (Echo Show 5) से पर्दा उठा दिया है। वहीं, अमेज़न ने एको शो 5 में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है और इससे पहले कंपनी ने एको को लॉन्च किया था।

देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने ग्राहकों के लिए एको सीरीज़ (Echo Series) के तहत अपना नया प्रोडक्ट एको शो 5 (Echo Show 5) से पर्दा उठा दिया है। वहीं, अमेज़न ने एको शो 5 में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है और इससे पहले कंपनी ने एको को लॉन्च किया था।

इसकी स्क्रीन नए एको से आधी है। अमेज़न ने एको शो 5 को सिर्फ कुछ ही देशों में लॉन्च किया है। लेकिन अमेज़न एको शो 5 को भारत में जुलाई के महीने में लॉन्च करेगी। आइए जानते है अमेज़न एको शो 5 की कीमत और फीचर्स के बारे में.....

एको शो 5 की कीमत

कंपनी ने एको शो 5 को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें चारकोल और सैंडस्टोन कलर शामिल है। कंपनी ने एको शो 5 की कीमत 8,999 रुपए रखी है और साथ ही एको शो को 2019 में ही लॉन्च किया गया था। अमेज़न ने एको शो की कीमत 22,999 रुपए रखी है। लेकिन ग्राहक एको शो 5 को आज से ही प्री-बुक कर सकते हैं।

एको शो 5 के फीचर्स

अगर एको शो 5 के फीचर्स के बारे में बात करें तो एको को 10 इंच के मॉडल तरह दिखता है। वहीं, दोनों ही मॉडल्स में केवल साइज का ही अंतर है। अमेज़न ने स्काइप वीडियो कॉल्स के लिए इसमें एचडी कैमरा दिया है और साथ ही इन बिल्ट शटर भी दिया है।

इसके अलावा अमेज़न ने एको शो 5 में अमेज़न एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। अमेज़न के एलेक्सा के जरिए यूजर्स प्राइम विडियो जैसे मूवी ट्रेलर, म्यूजिक विडियो, देख सकते हैं और न्यूज बुलेटिन प्ले करने के लिए कर सकते है। साथ ही यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट की तस्वीरों को भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं अमेज़न के एको शो 5 में बिल्ट इन ब्राउजर्स भी सपोर्ट करते हैं।

आपको बता दें कि अमेज़न ने एको शो 5 में एक नया फीचर एड किया है, जिसका नाम एलेक्सा सनराइज अलार्म है। यह फीचर एको शो 5 में अलार्म के बंद होने से पहले ब्राइटनेस को बढ़ा देता है और फिर सनराइज एनिमेशन दिखाई देता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story