Amazon Fab Phone Fest: अमेज़न फेस्ट में इन स्मार्टफोन पर 3 हजार की छूट!

Amazon Fab Phone Fest: अमेज़न फेस्ट में इन स्मार्टफोन पर 3 हजार की छूट!
X
अमेज़न (Amazon) दो दिन बाद यानी 24 अगस्त से अमेज़न फैब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phone Fest) सेल को शुरू करने वाला है, इस सेल में एप्पल के आईफोन से लेकर ओप्पो एफ11 स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट के साथ आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं। वहीं, ग्राहकों को बंपर कैशबैक भी मिल सकता है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon) दुनिया की दिग्गज शॉपिंग वेबसाइट्स में शुमार है। अमेज़न अपने ग्राहकों को ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए अपने हर प्रकार के प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट दे रहा है। साथ ही अन्य ग्राहकों को अपने साथ जुड़ने के लिए आकर्षक ऑफर्स भी पेश कर रहा हैं। अब कंपनी नई अमेज़न फैब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phone Fest) सेल को शुरू करने वाला है। यह सेल 24 से लेकर 26 अगस्त तक चलेगी। यह सेल 12 बजें से शुरू हो जाएगी।

अमेज़न इस सेल में लगभग हर एक स्मार्टफोन पर बिग डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स देगा। अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल में प्रीमियम से लेकर बजट रेंज के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर शानदार डील्स मिल सकती हैं। अगर आप भी अपने लिए स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो आप अमेज़न फैब फोन फेस्ट का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं अमेज़न फैब फोन फेस्ट को विस्तार में......

ई-कॉमर्स वेबसाइट ने जून के महीने में अमेज़न फैब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phone Fest) का आयोजन किया था। तब इस सेल में कई स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स दिए गए थे। वहीं, ग्राहकों ने भी इस सेल का जमकर लाभ उठाया था। अब दो दिन बाद यह सेल दोबारा शुरू होने वाली है। यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस बार वाली सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा सकता है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल सकते हैं।

अमेज़न फैब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phone Fest) में ऑफर्स

अमेज़न की इस सेल में मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर बड़ा डिस्काउंट दे सकता है। इसके अलावा ग्राहकों को किसी भी प्रॉडक्ट पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। यदि ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदी करते हैं, तो उन्हें 10 या इससे अधिक कैशबैक का लाभ मिल सकता है। साथ ही इन कार्ड्स के माध्यम से ईएमआई का ऑप्शन भी मिल सकता है।

जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर रिचार्ज ऑफर्स और कूपन्स दे सकती हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को बड़ा कैशबैक ऑफर मिल सकता है।

अमेज़न फैब फोन फेस्ट में इन स्मार्टफोन पर इतना मिल सकता डिस्काउंट

एप्पल आईफोन एक्सआर (APPLE IPHONE XR)




एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन एक्सआर को 81,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस सेल में ग्राहकों को 17 हजार रुपए तक का संभावित डिस्काउंट मिल सकता है। यानी कि ग्राहक 63 हजार रुपए में इस फोन को खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.1 इंच का एलसीडी लिक्विड रैटिना डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1792*828 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

हॉनर 10 लाइट (HONOR 10 LITE)




ग्राहकों को हॉनर 10 लाइट स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपए तक डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 11 हजार रुपए से अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2280*1080 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन कीरिन 710 प्रोसेसर दिया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी है।

रेडमी 7 (REDMI 7)

भारतीय बाजार में शाओमी के रेडमी 7 स्मार्टफोन अपनी धाक जमा रखी है। वहीं, लोगों को भी रेडमी 7 स्मार्टफोन बहुत पसंद है। अमेज़न इस फोन पर अपनी सेल में 2 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे सकता है। इस फोन असल कीमत 7,999 रुपए है।



स्पेफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया है।

रेडमी वाय3 (REDMI Y3)

अमेजन की फैब फोन फेस्ट सेल में रेडमी वाय3 स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन पर ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स जैसे लाभ मिल सकते हैं। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 9,999 रुपए में पेश किया था।



कंपनी ने इस फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520*720 पिक्सल है। कंपनी ने वर्किंग के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, इस फोन में कंपनी ने 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।

ओप्पो एफ11 (OPPO F11)

अमेज़न की सेल में ओप्पो के शानदार स्मार्टफोन ओप्पो एफ11 पर 4 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 17,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। ओप्पो एफ11 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो 710 पी70 प्रोसेसर मौजूद है, जो कि इसको तेज बनाता है।



कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्ल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340*1080 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story