Amazon Sale Mi Days : Redmi के फोन पर 8000 तक की छूट, ये रहा Direct Link

Amazon Sale Mi Days : Redmi के फोन पर 8000 तक की छूट, ये रहा Direct Link
X
Amazon Sale Mi Days इन दिनों अमेज़न Mi Days Sale चल रही है, जहां मिल रही है कई बेहतरीन Phones की खरीद पर 8 हजार तक की छूट। यह सेल 11 सितंबर से शुरू हुई थी और कल 14 सितंबर इस सेल का आखिरी दिन है।

अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये एक बेहतरीन मौका है अमेजन पर इन दिनों Amazon Sale Mi Days चल रही है जहां आपको मिल सकती है कई बेहतरीन Phones पर 8 हजार तक की छूट। यह सेल 11 सितंबर से शुरू हुई थी लेकिन अगर आप चूक गए है तो कोई बात नहीं अब भी आपके पास कल तक का मौका है, यह सेल 14 सितंबर तक चलेगी। इस छूट के अलावा Yes Bank और Indusland Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत Discount भी मिलेगा। पुराने फोन को Exchange करने पर 2000 रू का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

Amazone Sale Mi Days Offer Direct Link

इन Phones पर मिल रहा ऑफर

Xiaomi Poco F1



इस फोन पर चल रहा है 8000 तक ऑफर, 845 प्रोसेसर और 8GB के इस बेहतरीन फोन की सेल में कीमत 22,999 रुपये है। इसका 6GB का मॉडल 18,999 में मिल रहा है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro


इस फोन पर मिल रही है 5000 तक की छूट, इसकी मार्केट में कीमत 17,999 रू है। ऑफर के बाद यह 12999 का मिल रहा है। इसके अलावा e-wallet या amazon pay से भुगतान करने पर 1000 रू का कैशबैक भी मिलेगा।

Xiaomi Redmi 6 Pro



Xiaomi Redmi 6 Pro फोन मिल रहा है 4500 तक के डिस्काउंट पर, इसकी सेल में कीमत है 13,499 रू । इसका 4GB रैम मॉडल 7,999 और 8,999 में मिल रहा है।

Xiaomi Mi A3



48 मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन के 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12,999 रू है। जबकि इसके 6GB वाले मॉडल की कीमत 15,999 रू है। इस फोन पर 2 हजार का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया गया है।

Xiaomi Redmi Y3



Xiaomi Redmi Y3 फोन मिल रहा अब तक के सबसे दामों पर, इसके 3GB रैम 32GB स्टोरेज की कीमत है 8,999 रू जबकि इसकी मार्केट में कीमत है 11,999 रू।

Xiaomi Redmi 7



Redmi 7 पर सेल में मिल रहा है 2500 का डिस्काउंट, यह फोन 7,499 रू का मिल रहा है, इसके बेस वेरियंट में 2GB रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है और स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ ही 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story