रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Apple 2020 तक 5जी सपोर्ट वाले आईफोन कर सकता है लॉन्च

रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Apple 2020 तक 5जी सपोर्ट वाले आईफोन कर सकता है लॉन्च
X
एप्पल (Apple) 2020 तक 5जी तकनीक से लैस आईफोन (Apple 5G) को लॉन्च कर सकता है। यह जानकारी जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट से सांझा की है।

अमेरिका की दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) अपनी नई और खास आईफोन 11 सीरीज़ के फोन्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं, मार्केट एनालिस्ट्स ने भी आईफोन 11 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही फीचर्स और कीमत को लेकर पहले ही कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

लेकिन अन्य एनालिस्ट्स ने आईफोन 11 सीरीज़ को कंपनी के लिए नुकसानदायक बताया है। इसके अलावा रिपोर्ट से भी जानकारी मिली है कि एप्पल 2020 तक 5जी तकनीक से लैस आईफोन्स को बाजार में पेश कर सकता है और इसको लेकर एक रिपोर्ट भी लीक हुई है।

रोसनब्लेट जो कि मार्केट एनालिस्ट हैं, उन्होंने आईफोन 11 सीरीज़ को लेकर कहा है कि यह सीरीज़ कंपनी के शेयर को डुबा सकती है। इसके साथ ही जेपी मॉर्गन ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि एप्पल 5जी तकनीक वाले आईफोन पर काम कर रही है और 2020 तक 5जी से लैस आईफोन लॉन्च कर सकती है।

जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल 2020 में 4 आईफोन्स को लॉन्च कर सकती हैं, जो कि 5जी तकनीक से लैस होंगे। कंपनी इन फोन्स में ओएलईडी डिस्प्ले देगी। एप्पल इनमें 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा कंपनी इसमें 3डी तकनीक वाला रियर कैमरा दे सकती है।

जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एप्पल ओएलईडी डिस्प्ले वाले आईफोन्स को 2020 के सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकता है। 2 आईफोन्स में कंपनी 3डी सेंसिंग के साथ कस्टम बिल्ट एप्लिकेशन देगी, जिसमें गेम्स भी शामिल होंगे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एप्पल के 5जी से लैस आईफोन्स तकनीक के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी 2020 में करीब 195 मिलियन आईफोन सेल कर सकती है। इससे पहले यह माना गया था कि 2019 में कंपनी 180 मिलियन यूनिट्स को सेल करेगी।

आपको बता दें कि एप्पल के 3 अगामी और 5जी तकनीक से लैस आईफोन मार्केट में आते ही धमाल मचा सकते हैं। इसके साथ ही एप्पल को भी बहुत लाभ हो सकता है। अगर कीमत की बात करें तो कंपनी इन फोन्स को प्रीमियम सेगमेंट में पेश कर सकती है।

वहीं, जेपी मॉर्गन ने कहा है कि तीन आईफोन के अलावा एक आईफोन पेश किया जाएगा, जो कि 5जी तकनीक से लैस होगा। लेकिन उसमें ओएलईडी जैसे फीचर्स नहीं दिए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story