Apple ने 7 हजार करोड़ रुपए में खरीदा Intel, जानें इससे जुड़ी खास बातें

अमेरिका की आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) ने अपनी तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब कंपनी अपने आईफोन (Iphone) और आईपैड (Ipads) जैसे प्रोडक्ट्स के लिए खुद ही चिप बनाएगी। दरअसल, एप्पल ने इंटेल (Intel) के 5जी मॉडल बिजनेस को 7 हजार करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले इंटल के 5जी मॉडल व्यपार को एप्पल द्वारा खरीदे जानें के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इसकी पुष्टी हो गई है। अब इंटेल 5डी मॉडल में काम कर रहें 2,200 कर्मचारी एप्पल के साथ जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें :- Apple iPhone 11 : इस दिन लॉन्च होगी आईफोन 11 सीरिज, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
आने वाले समय में एप्पल और इंटेल तकनीक के क्षेत्र में क्रांति कर सकते हैं। वहीं, इस साझेदारी से इंटल कंप्यूटर, उद्दयोगिक पार्ट्स के साथ ऑटोमेटिक कारों का निर्माण कर सकेगा। एप्पल इन 5जी मॉडल चिप से आईफोन जैसे डिवाइस में वायरलेस नेटवर्क जोड़ सकेगा। इससे पहले आईफोन मेकर कंपनी एप्पल इस खास तरह की चिप को बाहर से अपने गैजेट के लिए खरीदता था।
वर्ष की शुरुआत में एप्पल और क्वाल-कॉम ने साथ काम करने का निर्णय किया था और आईफोन जैसे गैजेट में इसकी चिप का उपयोग होना था। वहीं, इंटेल ने पहले ही चिप मॉडम व्यपार को छोड़ने का ऐलान किया था। 2014 में इस कंपनी ने 3.2 बिलियन यानी 320 करोड़ रुपए में एक इलेक्ट्रिॉनिक कंपनी को खरीदा था।
ये भी पढ़ें :- Apple मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर की कीमतों में हुई भारी कटौती, जानें इसकी दाम और फीचर्स
आपको बता दें कि अब आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने गैजेट में क्वाल-कॉम की होममेड चिप का इस्तेमाल करेगा। एप्पल से पहले सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनियां अपनी खुद की बनाई मॉडम चिप का उपयोग करती रही हैं।
इसके अलावा एप्पल और क्वालकॉम के बीच रॉयल्टी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। वहीं, एप्पल ने कहा था कि हम स्मार्टफोन के साथ चल रहे कॉम्पीटिशन को खत्म करने और इससे ऊपर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS