दमदार स्कूटर Aprilia Storm 125 स्टाइलिश लुक के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दमदार स्कूटर Aprilia Storm 125 स्टाइलिश लुक के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X
बाइक / स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Aprilia सीरीज़ के नए स्कूटर Aprilia Storm 125 को लॉन्च किया है। कंपनी ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर को स्टाइलिश लुक के साथ कई सारे खास फीचर्स दिए हैं।

बाइक / स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Aprilia सीरीज़ के नए स्कूटर Aprilia Storm 125 को लॉन्च किया है। कंपनी ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर को स्टाइलिश लुक के साथ कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको अन्य स्कूटर्स से खास बनाते हैं।

Piaggio ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर की कीमत 65,000 रुपए एक्स-शोरूम प्राइज रखी है। वहीं, कंपनी ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 को वर्ष 2018 के फरवरी के महीने में आयोजित कार्यक्रम ऑटो एक्सपो 2018 में पहले बार पेश किया था।

कंपनी ने सबसे पहले लॉन्च हुए अप्रीलिया एसआर 125 के मुकाबले अप्रीलिया स्ट्रोम 125 को 8,000 रुपए सस्ता रखा है। वहीं, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रीलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर 125 सीसी इंजन के सेंगमेंट में अन्य स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Piaggio ने भारत में अप्रीलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर को कई कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें मैट रेड और मैट येलो शेड शामिल हैं। कंपनी ने पहले अप्रीलिया स्कूटर में किसी भी प्रकार का ग्रेब हैंडल नहीं दिया था, लेकिन स्ट्रोम 125 में इस बार दिया है।

इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर में अप्रीलिया लोगो भी दिया है। पियाजियो ने अप्रीलिया स्कूटर के फ्रंट एप्रॉन और साइज पैनल्स में शानदार ग्राफिक्स दिए हैं।

अप्रीलिया स्ट्रोम 125 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 में 124.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड यूनिट इंजन दिया है, जो कि 7250 आरपीएम पर 9.52 बीएचपी की ताकत के साथ 6250 आरपीएम 9.9एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

इसके साथ ही कंपनी ने CVT ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 में हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए हैं और साथ ही रियर में भी हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिए हैं।

कंपनी ने अप्रीलिया स्ट्रोम 125 के रियर में 150 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक के साथ रियर में भी 140 मिलीमिटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, राइडर की सुरक्षा को मद्देनजर इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम यानि सीबीएस दिया है।

बता दें कि बाइक / स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio का नया अप्रीलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा ग्रेजिया स्कूटर को कड़ी चुनौती दे सकता है। वही दूसरी तरफ टीवीएस एनटॉर्क की कीमत की बात करें तो कंपनी इसके ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 58,252 रुपए रखी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story