आरोग्य सेतू ऐप ने बनाया रिकॉर्ड, डेढ़ माह से कम समय में 10 करोड से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड

संक्रमितों की पहचान के लिए गत महीने भारत सरकार द्वारा लांच किए आरोग्य सेतु एप ने नया कीर्तिमान रच दिया है। डेढ़ महीने से भी कम समय में ही इस एप को देश के 10 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लिया है। इससे पहले अप्रैल के आखिर में 7.5 करोड़ लोग इसे डाउन लोड कर चुके थे,जो कि खुद में रिकार्ड था।
इलेक्ट्रानिक्स ,सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार,आरोग्य सेतु एप को पिछले माह 2 अप्रैल को लांच किया गया था और माह के अंत तक 7.5करोड़ उपभोक्ताओं ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लिया था। जो कि खुद में एक कीर्तिमान था,लेकिन महज 41 दिनों मे ही इसने नया इतिहास रच दिया और इसके उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 10 करोड़ ज्यादा हो गई है।
एप के जरिए कोरोना संक्रमितों की मिलती है जानकारी
इस एप के जरिए लोगों को अपने आसपास कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिलती रहती है। इससे यह पता चलता है कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से यह भी पता लगाया जा सकता है कि किसी को कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है। एक तरह से यह एप कोरोना वायरस से बचाव में एक हथियार के रूप में इसका इस्तेमाल हो रहा है। बतादें कि सरकार ने इस एप को सभी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के अपने मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। अब रेलवे ने भी विशेष रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी आरोग्य सेतु एप जरूरी कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS