Asus 6Z स्मार्टफोन की पहली सेल आज होगी शुरू, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस (Asus) के हाल ही के दिनों में लॉन्च हुए स्मार्टफोन आसुस 6जेड (Asus 6Z) की पहली सेल होने जा रही है। आसुस ग्राहकों को आसुस 6जेड की खरीदी पर कई आकर्षक ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे सकता है।
आसुस ने अपने नए स्मार्टफोन आसुस 6जेड में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें फ्लिप कैमरा और प्रोसेसर शामिल हैं। वहीं, आसुस 6जेड स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध करवाई जाएगी और यह सेल 12 बजें से शुरू हो जाएगी।
आसुस ने अपने नए स्मार्टफोन आसुस 6जेड की शुरुआती कीमत 31,999 रुपए रखी है। कंपनी इस फोन की सेल में ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स जैसे डील्स पेश कर सकती है। आईए जानते हैं आसुस 6जेड के फीचर्स और कीमत के बारे में....
आसुस 6जेड की कीमत
1. आसुस ने 6जेड स्मार्टफोन के 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,999 रुपए रखी है।
2. आसुस ने 6जेड स्मार्टफोन के 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 34,999 रुपए रखी है।
3. आसुस ने 6जेड के 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए रखी है।
आसुस 6जेड के फीचर्स
कंपनी ने आसुस 6जेड में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है और साथ ही क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है। आसुस ने इस फोन में मोटराइज्ड कैमरा दिया है, जो कि सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आसुस ने इस फोन के कैमरे में 48 मेगापिक्सल का सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने आसुस 6जेड में 4 जी वोल्ट, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5 एमएम जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसमें फास्ट चार्जिंग फीचर शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS