Auto Expo 2020: Hero Cycle ने पेश की तीन इलेक्ट्रिक साइकिल

Auto Expo 2020: Hero Cycle भी Auto Expo 2020 में पीछे नहीं रही। कंपनी ने अपने फ्यूचिरिस्टिक इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है। जिसमे Straphanger, Essentia Connect और Easy Step साइकिल शामिल हैं। इन साइकिल में कुछ नए फीचर्स दिए गए है। जो इन्हें अन्य ई-साइकिलों से अलग करती है।
Hero Cycle भी Auto Expo 2020 में यह तीन ई-साइकिल पेश की है-
Easy Step E-bicycle Features
-Easy Step में आपको फोल्डेबल बॅाडी और 7 स्पीड का गीयर मिलता है, जो कि शहरों में रहने वाले यूजर्स के लिए खास हो सकता है।
-इस 7 स्पीड गियर फीचर की मदद से आप इसे अपने हिसाब से अडजस्ट कर सकते हैं।
-ये इलेक्ट्रिक साइकिल आस-पास के बाजार, कॉलेज, स्कूल और ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
-इस इलेक्ट्रिक साइकिल की एक और खास बात ये है कि ये फोल्डेबल बॉडी के साथ आता है, यानि की आप इसे अपने मुताबिक फोल्ड भी कर सकते हैं।
Straphanger E-bicycle Features
-Straphanger इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको बैटरी के साथ-साथ पैडलिंग फीचर भी मिलता है।
-पैडलिंग फीचर होने की वजह से आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-जहां बैटरी की जरूरत नहीं है, वहां आप इसे पैडल के सहारे भी चला सकते हैं।
- फ्यूचिरिस्टिक साइकिल में इनोवेटिव डिजाइन का इस्तेमाल किया है और ये देखने में स्टाइलिश लगती है।
Essentia Connect E-bicycle Features
-Essentia Connect इलेक्ट्रिक साइकिल पैडलिंग फीचर के साथ आती है। इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड मिलती है।
-इस साइकिल में 250W का रियर इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।
-ये तीनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल ग्राहकों को कब से उपलब्ध कराया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
-Hero ने साइकिल के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिल के क्षेत्र में कदम रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS