Auto Expo 2020: हीरो ने 160km रेंज वाली AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ अपने कई व्हीकल्स से उठाया पर्दा

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Hero Electric ने Auto Expo 2020 में अपनी नई प्रोडक्ट्स रेंज को उतारा है। जिसमें नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, नई इलेक्ट्रिक ट्राइक और एडवांस्ड टेक एनेबल्ड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। हीरो इलेक्ट्रिक, भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड है, जिसने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने नए उत्पादों को प्रदर्शित किया है, हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। AE-47 को केवल अभी शोकेस किया गया है, और भारत में जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है, और इसकी कीमत 1.25 से 1.5 लाख के बीच बताई जा रही है।
हीरो इलेक्ट्रिक मॉडल AE-47 फीचर्स (Hero Electric model AE-47 features)
- -Electric Motorcycle AE-47 में 4000W की मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए लाइटवेट पोर्टेबल लिथियम-आयन 48V/3.5 kWh की बैटरी दी गई है।
- -स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 85 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं यह बाइक महज 9 सेकेंड में 0-60 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
- - चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस बाइक की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
- -यह बाइक फुल चार्ज (पावर मोड) में 85 Km की दूरी तय कर सकती है और इको मोड में 160 km की दूरी तय कर सकती है।
- -इस इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में 290 mm कॉम्बी डिस्क और रियर में 215mm मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और साथ में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है।
Also Read-भारत में लांच हुआ मारुति सुजुकी का ये नया मॉडल, ये हैं खास फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल AE-29 फीचर्स (Hero Electric Scooter model AE-29 features)
- -Electric Scooter AE-29 की तो इस बाइक में 1000W की मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए लाइटवेट पोर्टेबल लिथियम-आयन 48V/3.5 kWh की बैटरी दी गई है।
- -स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 55 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
- -चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस बाइक की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
- -रेंज की बात की जाए तो यह बाइक फुल चार्ज में 80 Km की दूरी तय कर सकती है।
- -इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक, मोबाइल चार्जर, मोबाइल एप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉक एसिस्ट और रिवर्स फैसिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Also Read-इंडिया एक्सपो मार्ट में 15वें ऑटो एक्सपो में दिखा कारों का जलवा
हीरो इलेक्ट्रिक हीरो इलेक्ट्रिक ट्राइक AE-3 फीचर्स (Hero Electric Hero Electric Trike AE-3 features)
- -Electric Trike AE-3 की तो इस बाइक में 5500W की मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए लिथियम-आयन 48V/4kWh की बैटरी दी गई है।
- -इस बाइक की बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज की बात की जाए तो यह बाइक फुल चार्ज में 100 Km की दूरी तय कर सकती है।
- -इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जर, वॉक एसिस्ट, रिवर्स एसिस्ट, मोबाइल एप, जीपीएस, जीपीआरएस, रियल-टाइम ट्रैकिंग और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS