अब एपल लेने की जरुरत नहीं, आईफोन जैसे फीचर जल्द मिलेंगे सैमसंग स्मार्टफोन में, जानें खास फीचर

अब एपल लेने की जरुरत नहीं, आईफोन जैसे फीचर जल्द मिलेंगे सैमसंग स्मार्टफोन में, जानें खास फीचर
X
सैमसंग कंपनी अब अपने आने वाले स्मार्टफोन में एपल की तरह के कुछ खास फीचर्स लेकर आ रही है।

एपल आईफोन के फीचर एयरड्रॉप की तरह की सैमसंग कंपनी भी जल्द ही एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का नाम क्विक शेयर हो सकता है।

अगर यह फीचर आता है तो सैमसंग उपभोक्ता इसे यूज कर 2 जीबी तक की फाइल आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने आने वाले हैंडसेट्स में इस फीचर को एड करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर का नाम क्विक शेयर (Quick Share) हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप किसी और One UI 1.0/1.5 या One UI 2 डिवाइस में नहीं दिखा है। ये फीचर बिल्कुल आईफोन के फीचर एयरड्रॉप की तरह ही काम करेगा।

दो तरह से काम करेगा क्विक शेयर

Quick Share फीचर सैमसंग स्मार्टफोन में दो तरीके से काम करेगा। पहला इस फीचर की सेटिंग्स में Contacts only को सलेक्ट करने पर सिर्फ मोबाइल में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को ही फाइल शेयर कर सकेंगे, जबकि everyone का ऑप्शन सलेक्ट करने पर सभी सपोर्टेड डिवाइस इसे स्कैन कर पाएंगी।

इस फीचर का यूज़ करने के लिए सैमसंग यूजर्स को कुछ देर के लिए फाइल सैमसंग क्लाउड में सेव करनी होगी इसके बाद इस फाइल को सैमसंग स्मार्ट थिंग्स डिवाइसेज़ पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स 2GB तक की फाइल शेयर कर सकेंगेञ

Tags

Next Story