दिल्ली के इन 28 शहरों में एलरलाइंस ने शुरू की टिकट बुकिंग, यह होगा किराया

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच 25 मई से देश के दिल्ली स्थित अन्य एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों के ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। हालांकि अभी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने एक तिहाई क्षमता के साथ विमानों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही एयर फ्लाइट के एयर फेयर के दाम भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो सकते हैं। इसके साथ ही एयर टिकट की बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
एक तिहाई सीटों के बेचे जाएंगे टिकट
वहीं विमानन मंत्रालय के अनुसार, अभी विमानों में एक तिहाई सीटों को ही बुक किया जाएगा। इसके साथ ही एयरलाइंस में एयर फेयर का निर्धारण आरबीडी सिस्टम के तहत किया जाएगा। वहीं इस पर कोई ज्यादा किराया न वसूले इसके लिए मंत्रालय ने तय किया है कि एयरलाइंस विमान के क्षमता की 40 फीसदी सीटें औसत किराये से कम में ही बिक्री करेंगी। बाकी बची 60 फीसदी सीट की बिक्री हायर बकेट्स के जरिये की जा सकेगी।
2000 से 6000 रुपये के बीच होगा इन 4 शहरों का किराया
वहीं मंत्रालय के अनुसार, पहले ब्लॉक में दिल्ली, देहरादून, जयपुर और शिमला के 46 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। इनमें मंत्रालय ने विमानों का न्यूनतम किराया 2000 रुपये से लेकर अधिकतम किराया 6000 रुपये निर्धारित किया गया है।
इन 6 शहरों का किराया, 2500 से 7500 रुपये के बीच होगा
वहीं मंत्रालय ने दूसरे ब्लॉक में दिल्ली से भोपाल, लखनऊ,लुधियाना, जम्मू, श्रीनगर और लेह की 6 उड़ानों के लिए कुल 83 एयरपोर्ट सेक्टर को शामिल किया है। इसके लिए न्यूनतम किराया 2500 रुपये से लेकर 7500 रुपये निर्धारित किया है।
इन 7 शहरों में 3 से 9 हजार के बीच होगा किराया
मंत्रालय ने तीसरे ब्लॉक में दिल्ली से अहमदाबाद, डिब्रूगढ़, इंदौर, नागपुर, पटना, रायपुर और रांची के लिए 7 उड़ानें शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन 7 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 3000 रुपये से लेकर 9000 हजार रुपये फिक्स किया है।
इन 6 शहरों में 3500 से 10 हजार होगा किराया
इसके साथ ही चौथे ब्लॉक में दिल्ली से भुवनेश्वर, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, मुंबई और विजाग के लिए 6 उड़ानें शामिल की गई हैं। इनके लिए मंत्रालय ने न्यूनतम किराया 3500 रुपये से लेकर 10000 रुपये के बीच का निर्धारित किया है।
इन 2 शहरों का 6500 से 18,600 रुपये के बीच होगा किराया
वहीं दिल्ली से कोयंबटूर और त्रिवेंद्रम के लिए 2 उड़ानें शामिल की गई हैं। मंत्रालय ने इन 2 शहरों के लिए न्यूनतम किराया 6500 रुपये से लेकर अधिकतम किराया 18,600 रुपये रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS