Bank Closed: लॉकडाउन खुलने के बाद भी मई में इन 13 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिए क्यों

कोरोना वायरस के (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार ने पुरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है। वहीं बैंक से लेकर सरकारी विभाग खुले हुए हैं। लोग लगातार लॉकडाउन खुलने के विषय में पूछ रहे हैं। बैंक खुलने के बावजूद खुद के लॉकडाउन होने की वजह से लोगों के कई बैंक संबंधित काम अधर में लटके हुए हैं, ऐसे में बता दें कि अगले महीने यानि मई माह में लॉकडाउन बढे या न बढे, लेकिन पूरे महीने में 13 दिनों तक बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। इसकी वजह इन दिनों बैंक की छुट्टी रहना है। हालांकि अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं। फिर भी बहुत से काम बैंक जाकर ही पूरे होते हैं। ऐसे में देखें मई माह में किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक।
दरअसल, आरबीआई द्वारा जारी मई 2020 की बैंक हॉलीडे की सूची के अनुसार, मई माह में 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इनमें जयंती से लेकर शनिवार और रविवार को भी शामिल किया गया है। जिनमें बैंक बंद रहेंगे। यानि किसी भी ग्राहक का बैंक संबंधित कोई कार्य नहीं हो पाएग।
इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक
तारीख - अवकाश की वजह
1 मई - मजदूर दिवस
3 मई - रविवार
7 मई - बुद्ध पूर्णिमा
8मई- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
9मई- दूसरा शनिवार
10मई - रविवार
17मई- रविवार
21मई- शब-ए-कादर
22मई- जुम्मत-उल-विदा
23मई- चौथा शनिवार
24मई- रविवार
25मई- रमज़ान ईद (ईद-उल-फ़ित्र)
31मई- रविवार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS