घर बैठे रोजना 10 मिनट में हजारों कमाए, बस जल्द ही करें ये काम

घर बैठे रोजना 10 मिनट में हजारों कमाए, बस जल्द ही करें ये काम
X
क्या आप भी घर में खाली बैठकर बोर होते है। अब आप घर बैठे ही अपने खाली समय में ये काम करके रोज के हजारों रुपये कमा सकते हैं।

क्या आप भी घर पर खाली बैठकर बोर हो रहे है। हम आपके लिए आज ऐसी खबर लेकर आए है, जिससे आप घर बैठकर ही दिन के हजारों रुपये बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। आपको इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत तक नहीं है, ना ही आपको इसमे कोई पैसा लगाने की जरुरत है। आपको बस इसके लिए एक मोबाइल फोन हाथ में लेना है। आज हम आपको ऐसी कुछ मोबाइल ऐप की जानकारी देंगे, जिससे आप घर बैठे ही हजारों रुपये कमा सकेंगे। आइए जानें कौन सी हैं वह मोबाइल एप जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं।


1. लोको ऐप (Loco app): इस गेमिंग ऐप का पूरा नाम 'लोको लाइव ट्रिविया एंड क्विज गेम शो' है और इसे प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गेम में रोजाना 15-15 मिनट के दो लाइव क्विज सेशन होते हैं जिनका टाइम रात के 10 बजे और दिन में 1.30 बजे का है। क्विज के दौरान यूजर से कुल 10 सवाल पूछे जाते हैं, सारे सवालों के सही जवाब देने के बदले में उसे पेटीएम कैश मिलता है। क्विज में करेंट अफेयर, सामान्य ज्ञान, तकनीक, क्रिकेट, खेल, धर्म, राजनीति और बॉलीवुड जैसे विषयों पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा इस ऐप को अगर आप किसी और के साथ शेयर भी करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से रुपये मिलते हैं।लोको ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। गेम में पेटीएम कैश प्राइज की राशि 500 रुपये से शुरू होती है, जोकि एक ही समय पर क्विज खेलने वालों की गिनती के मुताबिक बढ़ा दी जाती है।


2. मीशो ऐप (Misho App): यह ऐसा मोबाइल ऐप है, जिसमें आप को रीसेलर बनाया जाता है और आपको मीशो के उत्पादों को आगे अपने कस्टमर्स को बेचना होता है। हर उत्पाद का एक 'रिफरल लिंक' होता है जिसे यूजर को अपने वाट्सएप और फेसबुक कांटेक्ट से शेयर करना होता है। लिंक के जरिए बिक्री होने पर आपको तय कमीशन दिया जाता है। अगर आप कोई प्रोडक्ट बिकवाते हैं तो उसपर आपको अपना मार्जिन ऐड करने के बाद उसे सेल करना होगा।


3. ड्रीम इलेवन ऐप (Dream xi App): क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए यह ऐप बहुत काम का साबित हो सकता है। ड्रीम इलेवन से हर रोज कई लोग लाखों रुपये जीतते हैं। जब आप इस एप को डाउनलोड कर रजिस्टर कर लेते हैं तो एप में हाल में होने वाले मैचों की एक लिस्ट (तारीख के हिसाब से) खुल जाती है। इसके बाद आपको अपने मन-मुताबिक मैच सेलेक्ट करना होता है। उस मैच को ज्वाइन करने की एक कीमत तय होती है, जोकि आपको ऑनलाइन देनी होती है। इसके बाद आपको उस मैच की दोनों टीमों को मिलाकर 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं, जो आपको उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लगते हों। अब चुने हुए 11 खिलाड़ियों में से एक को कप्तान और एक को उपकप्तान बनाना होता है। मैच शुरू होने के बाद जो खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन करेगा उसी हिसाब से आपको प्वॉइंट मिलते जाएंगे। अगर आपके कप्तान और उपकप्तान चल निकलते हैं तो आपके प्वॉइंट तेजी से बढ़ेंगे। मैच खत्म होने के बाद आप अपने रैंक के हिसाब से लाखों रुपये जीत सकते हैं।


4.कीटू ऐप (Kitu App): यह एप अलग-अलग ब्रैंड्स को एक ऐड प्लैटफॉर्म से जोड़ देता है। सीधी भाषा में समझें तो इस एप में विभिन्न ब्रांड्स के विज्ञापन दिखाए जाते हैं और इन विज्ञापनों को देखने पर यूजर को पैसे मिलते हैं। एप इंस्टॉल करने पर यह आपको विज्ञापन देखने के लिए नोटिफिकेशन भेजता है। विज्ञापनों को देखने पर आपके कीटू अकाउंट में एक रुपया प्रति विज्ञापन जुड़ जाता है। यह एप आपके पेटीएम और मोबिक्विक वॉलेट्स से लिंक्ड होता है, जहां आप एप से कमाए गए कैश को रिडीम कर सकते हैं।


5.क्वाई ऐप (Kwai App): पैसा कमाने के मामले में क्वाई एप काफी चर्चा में रहा है। इस समय इस एप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगभग एक करोड़ के आसपास है। इसमे आप सिर्फ आपको वीडियो डाल कर पैसा कमा सकते हैं। इसमे बनाए जाने वाले वीडियो की लिमिट सिर्फ 15 सेकेंड होती है। वीडियो बना कर डालने के दो से तीन घंटों के अन्दर आपको कॉइन मिलता है। ध्यान देने वाली बात कि क्वाई एप डॉलर में पैसे देता है, क्वाई एप में आपको 100 कॉइन के ए डॉलर यानी 74 रुपए मिलेंगे।

Tags

Next Story