अगर आपके Android और IPhone का लोकेशन ट्रैकिंग है ऑन, तो हो सकता बड़ा खतरा, ऐसे करें बंद

अगर आपके Android और IPhone का लोकेशन ट्रैकिंग है ऑन, तो हो सकता बड़ा खतरा, ऐसे करें बंद
X
वैसे तो मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर ऑरेटिंग सिस्टम यानि ओएस को सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फोन में देती हैं। यूजर्स को मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम से लाभ बहुत हुआ है। साथ ही यूजर्स रास्ता भटक जाते हैं, तो यह सिस्टम उनकी मदद करता है। लेकिन टेक्नोलॉजी के युग में यूजर्स की प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।

वैसे तो मोबाइल लोकेशन ट्रैककर ऑरेटिंग सिस्टम यानि ओएस को सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फोन में देती हैं। यूजर्स को मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम से लाभ बहुत हुआ है। साथ ही यूजर्स रास्ता भटक जाते हैं, तो यह सिस्टम उनकी मदद करता है। लेकिन टेक्नोलॉजी के युग में यूजर्स की प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।

यूजर्स की जानकारी कहीं लीक ना हो जाए, इसको ध्यान में रखकर सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां और आईफोन निर्माता कंपनी अपने फोन में मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को बंद करने का ऑप्शन देती है। तो चलिए जानते है कि कैसे आप मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को बंद कर सकते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रैकिंग को ऐसे करें बंद

1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।

2. इसके बाद गूगल पर टैप करना होगा और गूगल अकाउंट में जाना होगा।

3. गूगल अकाउंट में जाने के बाद ऊपर की तरफ डाटा ऐड पर्सनलाइजेशन को चुनना होगा।

4. इतना करने के बाद यूजर्स को लोकेशन हिस्ट्री पर टैप करना होगा।

5. अब यूजर्स के सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी, जिसमें वेब एंड ऐप एक्टिविटी को रोकना होगा।

6. इसके बाद यूजर्स से यह एक बार फिर पॉज करने की अनुमति लेगा। इसके बाद आप खुद भी फोन में लोकेशन को ऑफ कर सकते हैं।

आईफोन में ऐसे करें लोकेशन ट्रैकिंग को ऑफ

सुरक्षा के लिहाज से आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम काफी सुरक्षित है और इसे कोई भी हैकर आसानी से हैक नहीं कर सकता है। आईफोन यूजर्स अपने फोन में लोकेशन ट्रैकिंग को भी अपने आप बंद कर सकते हैं। तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस.......

1. सबसे पहले यूजर्स को आईफोन की सेटिंग में जाना होगा और इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन को चुनना होगा।

2. अब यूजर्स को प्राइवेसी के ऑप्शन में लोकेशन सर्विस को सिलेक्ट करना होगा।

3. अब यूजर्स को अपने फोन में लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ करना होगा।

4. यूजर्स को ऐप की लिस्ट दिखाई देगी, जो कि लोकेशन ट्रैक करते हैं। अब यूजर्स को उन ऐप की लोकेशन को बंद करना होगा।

बता दें कि इस प्रोसेस के जरिए यूजर्स आसानी से अपने फोन की लोकेशन ट्रैकिंग को ऑफ कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story