BSNL अपने इन प्लांस पर दे रहा है रोजना 3GB तक डाटा, आप भी जानें

प्रीपेड प्लांस को लेकर आए दिन कोई ना कोई टेलीकॉम कंपनी अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नए-नए प्लांस लेकर आती रहती है। इस प्रतिस्पर्था में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) भी कूद पड़ी है। बीएसएनएल ने पहले ही उपभोक्ताओं के लिए बाजार में काफी सारे प्रीपेड प्लांस दिए हुए है। जिनमें उपभोक्ताओं को बेहिसाब डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिली हुई है। अब कंपनी अपने कुछ नए प्लांस में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1 जीबी से ज्यादा डाटा और कॉलिंग की सेवा दे रही है। आइए जानें कौन से हैं वह प्लांस जिनमे यूजर्स की चांदी है।
बीएसएनएल का 1,699 रुपये वाला प्लान
उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट देगी। इसके अलावा यूजर्स को बीएसएनएल टीवी और ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैधता 60 दिनों की है।
बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान
उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट देगी। इसके अलावा यूजर्स को बीएसएनएल टीवी और ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। बीएसएनएल इस पैक की वैधता 365 दिनों की है। कंपनी के दोनों प्रीपेड प्लान इस समय तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध है।
बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले प्लान पर खास ऑफर
इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1,999 रुपये वाले प्लान के साथ 71 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। इसका मतलब है कि इस पैक की समय सीमा 365 की बजाय 436 दिनों तक की हो जाएगी। वहीं, यूजर्स इस ऑफर का लाभ 15 फरवरी तक उठा सकेंगे।
BSNL का 108 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
BSNL का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS