Budget 2020 : निर्मला सीतारमण ने दिया अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Budget 2020 : आज एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का दूसरा बजट पेश किया।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे बड़ा बजट भाषण दिया है। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने लगभग 2 घंटे 40 मिनट का वक्त लिया। नरेंद्र मोदी के दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने पहली बार जब बजट भाषण पढ़ा तो उनके नाम समय के लिहाज से स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे बड़ा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
वित्त वर्ष 2019-20 में दिया था 2 घंटे 15 मिनट का भाषण
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण समय के हिसाब से सबसे लंबा था। उन्हें इसे पढ़ने में 2 घंटे 15 मिनट का वक्त लगा था। इसके बाद वक्त के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा भाषण वित्त मंत्री जसवंत सिंह का था। उनका वित्त वर्ष 2003-04 के लिए दिया गया भाषण 2 घंटे 12 मिनट का था। निर्मला सीतारमण ने 3 मिनट के अंतर से जसवंत सिंह को पीछे छोड़ दिया।
बजट भाषण के शब्दों में आगे रहे मनमोहन सिंह
भारत में लिब्रलाइजेशन की नींव रखने वाले पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा भाषण दिया था। साल 1991 में उनका दिया बजट भाषण शब्दों के हिसाब से सबसे लंबा था उसमें कुल 18,700 शब्द थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर साल यशवंत सिन्हा का भाषण है जिसमें 15,700 शब्द थे। शब्दों के लिहाज से सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड वाईबी चव्हाण के नाम दर्ज है। उनके बजट भाषण में केवल 9,300 शब्द थे। वहीं इस मामले में दूसरे पायदान पर काबिज मोरारजी देसाई के भाषण में 10, 000 शब्द थे।
हिरूभाई एम पटेल ने दिया था सबसे छोटा बजट भाषण
1977 में हिरूभाई एम पटेल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था। मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है। उनके बाद पी चिदंबरम हैं, जिन्होंने 9 बार बजट पेश किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS