Budget 2020 : इस बजट में ये चीजें होंगी महंगी, सीमा शुल्क बढ़ाने की तैयारी में सरकार

Budget 2020 : इस बजट में ये चीजें होंगी महंगी, सीमा शुल्क बढ़ाने की तैयारी में सरकार
X
Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2020 को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी। ऐसे में कई चीजें महंगी हो सकती है।

Budget 2020 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2020 को आम बजट पेश करेंगी। जनता की उम्मीदें इस बार निर्मला सीतारमण पर होंगी। बजट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर अलग-अलग दर्जनों अर्थशास्त्रियों, उद्योग जगत के लोगों, किसानों के समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इस बजट को लेकर कई तरह के कयास पहले की लगाए जा रहे है। ऐसी खबरे आ रही है कि इस बजट में मोबाइल फोन चार्जर, फर्नीचर और हाथ से बने प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं।

आइए जानें इस बजट में क्या हो सकता है महंगा

-बजट में 50 से ज्यादा आइटमों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी है। इनमें इलेक्ट्रॉोनिक्सफ, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल और हैंडीक्राफ्ट शामिल हैं।

-चीन से करीब 56 अरब डॉलर के सस्तेक आयात से घरेलू उद्योगों को बचाने के लिए सरकार यह कदम उठा सकती है।

- ज्यादा सीमा शुल्क से मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल, लैंप, लड़की के फर्नीचर, मोमबत्तीज, ज्वेडलरी और हैंडीक्राफ्ट आइटम महंगे हो सकते हैं।

- आइकिया जैसी दिग्गजज रिटेल कंपनियां इससे प्रभावित होंगी। जिन आइटमों पर शुल्क बढ़ाया जाना है, उनकी पहचान की जा चुकी है। सीमा शुल्कं को 5 फीसदी से 10 फीसदी की रेंज में बढ़ाया जा सकता है।

-देश में आयात होने वाले 10 फीसदी से भी कम पर सेफ्टी, हेल्थइ और पर्यावरण संबंधी नियम लागू होते हैं। बजट से पहले व‍ित्त मंत्रालय को आयातित वस्तुलओं पर बॉर्डर एडजस्टोमेंट टैक्स (बीएटी) भी लगाने पर विचार करने को कहा है। इससे घरेलू मैन्यूरफैक्च्रिंग उद्योग को सस्तें आयात की समस्या् से बचाया जा सकेगा।

Tags

Next Story