अब आप भी सिर्फ 2.50 लाख रुपए में खरीद सकते हैं Swift कार, ऐसे उठाएं लाभ

कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कारों को भारत के लोग बहुत पसंद करते हैं और साथ ही इन कारों की डिमांड भी बहुत ज्यादा है। आज के समय में ज्यादातर लोग नई कारों कोखरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि कार के बारे में किसी भी तरह कोई जांच नहीं करनी होती है।
लेकिन कई लोग पुरानी कार को खरीदने से कतराते हैं, इसकी वजह है कि उनको कार की सही जानकारी नहीं मिलती है। तो वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियां पुरानी कारों का बिजनेस करती हैं और ये कंपनियां सेकंडहैंड कारों सही से रिपेयर करके दोबारा बिकने के लिए उतार देती हैं। वहीं, पुरानी कारों का बिजनेस करने वाली कंपनियों के लाभ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
वहीं, पुरानी कारों के बिजनेस में दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं। इस कड़ी में मारुति ट्रू वैल्यू ने भी पुरानी कारों को बेहतर करके दोबारा सेल के लिए उपलब्ध करवाया है।
अगर आप भी इस समय कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए मारुति ट्रू वैल्यू कुछ कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट के बारे में......
इस वक्त मारुति के ट्रू वैल्यू के शो-रूम में 400 से अधिक पुरानी कारें मौजूद है। अगर आप भी मारुति स्विफ्ट कार को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस कार को सिर्फ 2.50 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।
अब मारुति स्विफ्ट कार के सिर्फ 87 यूनिट बचें हैं। अगर नई मारुति स्विफ्ट कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार खी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी है। आप मारुति स्विफ्ट कार को अपने नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक ट्रू-वैल्यू से मारुति की ऑल्टो, वैगन-आर के साथ सेलेरियो कार को खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि आप भी मारुति सुजुकी के ट्रू-वैल्यू से किसी भी गाड़ी को खरीदते हैं, तो आपको गाड़ी पर 1 साल की वारंटी के साथ 3 सर्विस मुफ्त में मिलेगी। इसके साथ ही ट्रू-वैल्यू की हर एक कार सर्टिफाइड है। यदि आप भी ट्रू-वैल्यू से गाड़ी खरीदते हैं, तो आपको नई कार के खरीदने जैसे अनुभव होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS