इस कंपनी की है आपकी कार तो नौकरी छूटने पर भी टेंशन लेने की नहीं है जरूरत, कंपनी ही भरेगी आपकी EMI!

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अगर आप ने हुंडई की गाडी खरीदी है और आपकी नौकरी चली गई है या फिर किसी वजह से ईएमआई (EMI) नहीं भर पा रहे हैं तो टेंशन लेने की जरूरती नहीं है। इसकी वजह आपकी (Car EMI) गाड़ी की ईएमआई कंपनी द्वारा भरी जाएगी। दरअसल यह (Hyundai Offer) ऑफर हुंडई कंपनी ने कुछ कार मॉडल्स खरीदने वालों को दिया जाएगा।
इन लोगों को मिलेगा हुंडई की इस योजना का लाभ
हुंडई कार कंपनी का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जो मई माह में कार खरीदेंगे। कंपनी की तरफ जारी बयान के अनुसार, कंपनी द्वारा यह प्रोग्राम हुंडई के (Hyundai Car Consumer's) नये ग्राहकों के लिए शुरू किया है। जिसके तहत ग्राहकों को 3 माह का (EMI Insurance )इंश्योरेंस दिया जाएगा। खराब आर्थिक स्थिति, कंपनी के अधिग्रहण, मर्जर और अन्य वजह से यदि ग्राहक की (Job less) नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक की EMI से उन्हें राहत दी जाएगी। इतना ही नहीं ग्राहकों को कार खरदीने की तारीख से एक साल तक इस इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरुआती 3 महीनों में नौकरी जाने पर यह इंश्योरेंस लागू नहीं होगा।
सेल बढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आया प्लान
ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में लॉकडाउन के बीच आई मंदी से उबरने के लिए (Car Companies) कार कंपनी ने यह सेवा शुरू कर दी है। वहीं हुंडई कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर ने अनुसार, कंपनी को यह विचार ग्राहकों को मन की शांति देने के लिए है। हम ग्राहकों को (Car Buyer's) कार खरीदने की इच्छा को समझते हैं और ऐसे अनिश्चित समय में कार खरीद को आसान बनाने के लिए हम इंडस्ट्री का सबसे पहला और अलग हुंडई (EMI Insurance Program) इंश्योरेंस प्रोग्राम लेकर आए हैं। इसे जल्द ही प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को सकारात्म सोच के साथ अच्छा माहौल तैयार होगा।
अप्रैल में नहीं बिकी एक भी कार
कोरोना वायरस और देश लॉकडाउन के चलते देश के सभी (Car Companies ShowRoom) ऑटो कंपनी के शोरूम और फैक्ट्रियों को बंद करने के साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई थी। ऐसे में अप्रैल माह में कार कंपनियों की एक भी यूनिट नहीं बिकी। जिसके चलते कंपनियों को लाखों करोड रुपये का नुकसान हुआ है। इसी की भरपाई के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई नई स्कीम शुरू कर रही है। इसके साथ ही ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने अब ऑनलाइन सेल्स शुरू दी है। जिस से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार खरीद सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS