Coronavirus: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लगा झटका, सरकार ने DA बढ़ोतरी पर दिए रोक लगाने के आदेश

Coronavirus: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लगा झटका, सरकार ने DA बढ़ोतरी पर दिए रोक लगाने के आदेश
X
टैक्स न मिलने और राजस्व की कमी के चलते उठाया गया यह है कदम, 49.26 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है। इससे सभी उद्योग से लेकर शोरूम समेत सभी चीजें बंद हो गई है। जिसका असर सीधे तौर पर (Government Revenue) सरकार के राजस्व पर भी पडा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक दबाव को देखते हुए अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट में एक प्रस्‍ताव पर विचार होगा। जिसमें चालू वित्‍त वर्ष के लिए किसी दूसरी बढ़ोतरी पर भी रोक लगाने का निर्णय किया जा सकता है।

लॉकडाउन से पहले मार्च माह में डीए में की गई थी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

दरअसल, मीडिया खबरों के अनुसार, मार्च के महीने में केंद्रीय कैबिनेट ने DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इसे बढ़ाकर 21 प्रतिशत तक कर दिया गया था, लेकिन कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप और इसे रोकने के लिए लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने आर्थिक स्थिती से निपटने के लिए बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है। इसकी वजह कोरोनावायरस (Covid 19) की वजह से सरकार को टैक्‍स से मिलने वाले राजस्‍व का खासा नुकसान होना है। जबकि सरकार का खर्च बढ़ गया हैं। इसके साथ ही राहत पैकेज जारी करने समेत अन्य चीजों के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं।

इतने लाख कर्मचारियों पर होगा असर

केंद्र सरकार के डीए पर रोक लगाने का असर 49.26 लाख (Central Employees) केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 61.17 लाख पेंशनरों पर पड़ेगा। वहीं बता दें कि सरकार (Government) साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है। इसका मकसद साल में हुई महंगाई में भरपाई करना होता है। अगली बदलाव जुलाई में होना है।

Tags

Next Story