ये हैं भारत की सबसे किफायती और बेहतरीन कार, जानें लिस्ट

ये हैं भारत की सबसे किफायती और बेहतरीन कार, जानें लिस्ट
X
भारत की मार्केट (Indian Automobile Market) में इस समय सबसे सस्ती कारों का (Cheap Cars) बोल-बाला हैं। वहीं, लोग भी इन कारों को पसंद कर रहे हैं। मारुति (Maruti), रेनो (Renault), हुडंई (Hyundai) और टाटा (Tata) जैसी कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए किफायती गाड़ियां को लॉन्च किया है, जिसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto), रेनो क्विड (Renault Kwid), हुंडई ईऑन (Hyundai Eon) जैसी कार शामिल हैं। हम आपके लिए भारत की सबसे सस्ती कार (Cheap Cars In India) की लिस्ट लेकर आए हैं।

भारत में लोग सबसे ज्यादा वाहन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें दुपहिया ( Two Four Wheeler) और चार पहिया वाहन (Four Wheeler) शामिल हैं। गाड़ी का इस्तेमाल अंधिकांश लोग इसलिए करते हैं, क्योंकि लोग सुविधाओं के आदी हो गए हैं। जिसकी वजह से घर से निकले के लिए उन्हें वाहन की जरूरत होती है। वहीं, ये कार खराब मौसम में जैसे धूप और बारिश से बचाने का काम करती है। तो दूसरी तरफ ये कार लोगों का समय बचाती है और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाती है।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार (India Automobile Market) एक ऐसा बाजार है, जिसमें प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट की कार मौजूद हैं। वहीं, कार निर्माता कंपनियां महंगाई के दौर में बजट कार पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं और इस मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। अब लोगों के पास अपने बजट के हिसाब से कई सारे कार ऑप्शन हैं। मारुति (Maruti), रेनो (Renault), हुडंई (Hyundai), टाटा (Tata) और डेटसन (Datsun) जैसी कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को कार के साथ कई आकर्षक ऑफर्स दे देती हैं।

अगर आप अपने लिए बजट की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए भारत की सबसे सस्ती कार (Cheap Cars) की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto), रेनो क्विड (Renault Kwid), हुंडई ईऑन (Hyundai Eon) और वेगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) जैसी गाड़ियां शामिल हैं। चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.....

1. Maruti Suzuki Alto

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी ऑल्टो को बजट सेगमेंट में पेश किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 3.04 लाख रुपए रखी है।




कंपनी ने इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 69 एनएम के साथ 3500 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसमें 177 लीटर का बुट स्पेस दिया है और कंपनी ने इसमें मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने इस कार को खास मध्यवर्ग के लोगों के लिए लॉन्च किया है।

2. Renault Kwid

रेनो की सभी कारों का भारतीय बाजार में बोल-बाला है। लोगों ने रेनो की डस्टर कार सबसे ज्यादा पसंद किया है। इसके बाद ही रेनो ने लोगों के बजट को ध्यान में रखकर रेनो क्विड को लॉन्च किया है।




कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 2.76 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस कार में 799 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 67 बीएचपी के साथ 5500 आरपीएम की ताकत पैदा करता है। साथ ही 91 एनएम के साथ 4250 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और साथ ही 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया है। रेनो ने अपनी खास कार को अग्रेसिव लुक दिया है।

3. Hyundai Eon

हूंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ईऑन को लोगों के बजट के हिसाब से पेश किया था। वहीं, अब भी इस कार की मांग में कमी नहीं आई है। हुंडई ने इसकी शुरुआती कीमत 3.33 लाख रुपए रखी है।




हुंडई ने इस कार में 814 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 5 बीएचपी के साथ 5500 आरपीएम की ताकत पैदा करता है। साथ ही 75 एनएम के साथ 4000 आरपीएम का टॉर्क जनकरेट करता है। कंपनी ने इस कार में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया है और साथ ही 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावा हुंडई ने इस कार के पहियों में व्हील कप दी है।

4. Maruti Suzuki Wagon R

अगर सबसे लोकप्रिय कार की बात करें तो मारुति की वेगनआर सबसे लोकप्रिय कार है। वहीं, आमतौर पर वेगनआर को सबसे ज्यादा सड़क पर देखा गया है और लोगों ने भी इसको पसंद किया है।




इसकी खासियत है कि इस कार को कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकता है। अब कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआता 4.19 लाख रुपए से की है। वहीं, कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 81.80 बीएचपी के साथ 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में पावर विंडो के साथ खास फीचर्स दिए हैं। वहीं, बजट सेगमेंट में वेगनआर ने अपनी अलग जगह बनाई है।

5. Datsun redi-GO

डेटसन भारत की सबसे युवा कार निर्माता कंपनी है। डेटसन ने आते ही सबसे पहले रेडी गो को लॉन्च किया था और यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह कार मारुति की ऑल्टो और हुंडई की सैंटरो को कड़ी टक्कर दे सकती है।




कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 2.59 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने डेटसन रेडी गो में 799 सीसी का इंजन दिया है, जो 5678 आरपीएम के साथ 53.64 बीएचपी के साथ ताकत जनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इस कार में मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। वहीं यह कार अपने ग्राहकों को 22.7 केएमपीएल का माइलेज देती है। कंपनी ने इस कार में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।

6. Tata Tiago

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनियों में से एक कंपनी टाटा मोटर्स है। वहीं, यह कंपनी अपनी बेस्ट कारों के लिए जाना जाती है। टाटा ने भारतीय बाजार में सबसे बेस्ट और स्टाइलिश कार टाटा टिएगो को पेश किया है और कंपनी इसको स्पोर्टी लुक दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.21 लाख रुपए रखी है। टाटा ने इस कार में 1199 सीसी का इंजन दिया है और इसका इंजन 84 बीएचपी के साथ 6000 आरपीएम की ताकत पैदा करता है।




साथ ही 114 एनएम और 3500 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके अलावा इसमें मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। कंपनी ने इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

7. Hyundai Santro

हुंडई ने भारतीय बाजार में आई10, आई 20 के साथ बजट सेगमेंट सैंटरो को पेश किया है। कंपनी ने इस कार की 4.37 लाख रुपए की शुरुआती कीमत रखी है। कंपनी ने इस कार में 1086 सीसी का इंजन दिया है और यह 69 बीएचपी के साथ 5500 आरपीएम की ताकत पैदा करता है।




इसके साथ ही 99 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, यह कार 20.3 का माइलेज देती है। कंपनी ने इस कार में मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने इसमें शानदार इंटिरियर दिया है, जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

8. Renault Kwid Upgrade Version

रेनो की सभी कारों की भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान है। लोगों ने रेनो की डस्टर कार सबसे ज्यादा पसंद किया है। इसके बाद ही रेनो ने लोगों के बजट को ध्यान में रखकर रेनो क्विड को लॉन्च किया है।




कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 2.76 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस कार में 799 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 67 बीएचपी के साथ 5500 आरपीएम की ताकत पैदा करता है। साथ ही 91 एनएम के साथ 4250 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है।

9. Maruti Swift

दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट को पेश किया है। वहीं, लोगों ने इस कार को इसलिए पसंद किया है, क्योंकि इसकी कीमत कम है और फीचर ज्यादा अन्य गाड़ियों से आगे है।




इस कंपनी ने मारुति स्विफ्ट के कई वेरियंट को पेश किए हैं। मारुति ने इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी है। मारुति ने इस कार में 1248 सीसी का इंजन दिया है और यह कार 28.4 केएमपीएल का माइलेज देता है। वहीं, इस कार का इंजन 74 बीएचपी की ताकत के साथ 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

10. Hyundai Grand i10

हुंडई ने अपनी युवा कार हुंडई ग्रेंड आई10 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए रखी है।




कंपनी ने इस कार में 1197 सीसी का इंजन दिया है और यह 89 बीएचपी और 6000 आरपीएम की ताकत जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 5 मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story