CoronaVirus: ऑनलाइन कंपनियों को दो से तीन गुणा ज्यादा मिल रहे ऑर्डर, Amazon ने निकाली 1 लाख भर्तियां

CoronaVirus: ऑनलाइन कंपनियों को दो से तीन गुणा ज्यादा मिल रहे ऑर्डर, Amazon ने निकाली 1 लाख भर्तियां
X
कोरोना वायरस से जहां ज्यादातर कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है। वही ई कॉमर्स साइट यानि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की बल्ले बल्ले हो गई है। इन कंपनियों के तीन से चार गुण ऑर्डर बढ़ गये है। इसकी वजह वायरस के चलते लोगों के एहतियातन घर से निकलना बंद करना है।

कोरोना वायरस के चलते जहां इंटरनेशनल मार्केट से लेकर शेयर बाजार (Share Bazar) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्यादातर लोग अपना बिजनेस बंद होने से परेशान है। वही ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Companies) भारी मुनाफे में आ गई है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों (Online Shopping Company) की जमकर चांदी हो रही है। कोरोना वायरस फैलने के बाद से ही ई-कॉमर्स कंपनियों की ऑडर्स डिमांड दो से तीन गुणा हो गई है। यही वजह है कि अब एमेजॉन ने एक लाख भर्तियां (Jobs) निकालने की घोषणा कर दी है। जिसके लिए कंपनी अच्छा खासा खर्च करेगी।

घरों से निकलने की जगह ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे लोग

कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के चलते सरकार ने मल्टीप्लेक्स से लेकर स्कूल और प्रोग्रामों की परमिशन को भी रद्द (Cancel) कर दिया है। ऐसे में लोग इस वायरस (Virus) से बचने के लिए खुद भी लोगों से मिलने या घर से बाहर निकलने से बचाव ही कर रहे हैं। ऐसे में घर में सामान मगवाने के लिए वह ई-कॉमर्स साइट यानि ऑनलाइन शॉपिंग को चुनाव कर रहे है। इसी से ऑनलाइन कंपनियों के ऑर्डर की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। कंपनियों को दो से तीन गुणा फायदा हो रहा है।

अमेजन ने निकाली एक लाख भर्तियां

वही ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी हाल ही में एक लाख नौकरियां (1 lakh Jobs) निकाली है। इसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनके पास काफी संख्या में पेंडिंग ऑर्डर हैं। इन्हें पूरा करने के लिए उन्हें बड़ी संख्या में लोगों की जरुरत है। इसलिए अपने ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाने के लिए एक लाख लोगों को भर्ती करेंगे। ये भर्तियां अमेजन के वेयर हाउस और डिलीवरी के लिए काम करेंगे। अमेजन की मानें तो लोग कोरोना वायरस के एहतियातन घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। इसी वजह से ई-क़ॉमर्स कंपनियों का सहारा लिया जा रहा है। जिसे कई गुणा काम बढ़ा है।

शेयर बाजार से लेकर दूसरे कारोबारों में हो रहा भारी नुकसान

वही हम ई-कॉमर्स साइट के अलावा कोरोना वायरस का दूसरे कारोबारियों और शेयर मार्केट पर बुरा असर पडा है। इतना ही नहीं होटल, हवाई यात्रा कंपनी, मल्टीप्लेक्स, टूर एंड ट्रेवल के कारोबार कोरोना वायरस के चलते लगभग ठप हो गये है। इसकी वजह शहर के मल्टी प्लेक्स को बंद कर दिया है तो वही लोगों ने भी सफर से लेकर यात्रा करने के सभी प्लान निरस्त कर दिये। जिसके चलते मार्केट को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

Tags

Next Story