Dhanteras Whatsapp Status : धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस

Dhanteras Whatsapp Status : धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस
X
Dhanteras Whatsapp Status धनतेरस 2019 (Dhanteras 2019) का त्यौहार 25 ऑक्टूबर को मनाया जाएगा। इस त्यौहार को दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है। हम आपके लिए धनतरेस व्हाट्सएप स्टेटस (Dhanteras Whatsapp Status) का बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं।

धनतेरस 2019 (Dhanteras 2019) का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में श्रद्धापूर्वक और धूम-धाम से 25 ऑक्टूबर के दिन मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर दिवाली (Diwali) के त्यौहार से दो दिन पहले मनाते हैं। धनतरेस के दिन लोग धनवंतरी की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार, जो व्यक्ति इस दिन नए बर्तन और सोना-चांदी खरीदता है, उसे कई गुना लाभ मिलता है। इस खास अवसर पर लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं, इत्र का इस्तेमाल करते हैं और नए कपड़ें पहनते हैं। इसके साथ ही धनतेरस के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

वहीं, लोग सर्च इंजन प्लेटफॉर्म गूगल (Google) पर धनतेरस इमेज, धनतेरस वीडियो, धनतेरस कोट्स और धनतेरस शायरी सर्च करते हैं। हम आपके लिए इस खास अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस (Dhanteras Whatsapp Status) लेकर आए हैं। आप इन स्टेटस को अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


1. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बढे,

इतना अधिक काम होगा; घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,

यह धनतेरस की शुभकामना है आज

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


2. सोने का रथ, चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,

देने आपको और आपके पुरे परिवार को, धनतेरस की बधाई।

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


3. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,

भगवान आपको दे इतना धन, की आप चिल्लर को तरसे।

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


4. धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती, जगमग आकाश,

आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


5. धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लाये खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार, सभी कामना करे आपकी स्वीकार।

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


6. आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,

मां लक्ष्मी का निवास हो,

संकट का नाश हो

सर पे उनाती का ताज हो

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


7. सफलता कदम चूमती रहे,

ख़ुशी आसपास घुमती रहे,

यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए,

लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


8. धन धान्य भरी हे धनतेरस,

धनतेरस का दिन हे बड़ा ही मुबारक.

माता लक्ष्मी हे ये दिन की संचालक,

चलो मिल कर करे पूजा उनकी,

क्यों लक्ष्मी जी ही तो है जीवन की उध्हारक

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


9. दिनोदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा अपार धन की बौछार,

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस


10. चांद की चांदनी,

बसंत की बहार,

फूलो की खुशबू,

अपनों का प्यार.

मुबारक हो आपको

धनतेरस का त्यौहार

Dhanteras Whatsapp Status / धनतेरस व्हाट्सएप स्टेटस

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story