Diwali 2019 Gifts Idea : आप भी दिवाली के खास अवसर पर अपने परिजनों को दें ये खास टेक गिफ्ट्स

Diwali 2019 Gifts Idea : आप भी दिवाली के खास अवसर पर अपने परिजनों को दें ये खास टेक गिफ्ट्स
X
Diwali 2019 Gifts Idea त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है दिवाली 2019 (Diwali 2019) का पवित्र त्यौहार 27 ऑक्टूबर को मनाया जाएगा, दिवाली पर लोग एक दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं, इसके साथ ही दिवाली के गिफ्ट देकर अपनों को भी खुश करते हैं, इस खास अवसर पर हम आपके लिए स्पेशल दिवाली टेक गिफ्ट्स लेकर आए हैं, जिनको आप अपने दोस्तों और परिजनों को गिफ्ट कर सकते हैं।

Diwali 2019 Gifts Idea दिवाली 2019 (Diwali 2019) का त्यौहार पूरे भारत में 27 ऑक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। दिवाली का त्यौहार भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों को सजाते-सवारते हैं। साथ ही घर के हर एक कोने में दीपक जलाते हैं। दिवाली के पावन पर्व पर एक-दूसरे के घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। दिवाली की शाम को लोग अपने घरों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की सच्चे दिल से पूजा अर्चना करते हैं और उसने उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं दिवाली के अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट देते हैं। इस खास मौके पर हम आपके दिवाली गैजेट गिफ्ट्स (Diwali Gadget Gifts) की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से आप अपनी पसंद के गैजेट को दिवाली के उपहार के रूप में दें सकते है।

ये हैं टॉप 10 दिवाली गैजेट गिफ्ट्स (Diwali Gifts Ideas)

1. Diwali Gift Mi In-Ear Headphones


दिवाली के दिन आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को एमआई के इन-इयर हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं। शाओमी के इयर फोन्स की कीमत 299 रुपए रखी है। साथ ही इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं। एमआई इन-इयर हेडफोन का डिजाइन एरोस्पेस-ग्रेड मेटल डाएफाग्राफ है और इसमें एमईएमएस (MEMS) तकनीक से लैस माइक्रोफोन मौजूद है। यह माइक्रोफोन ऑडियो क्वालीटी को बेहतर बनाता है। साथ ही इन ईयर फोन्स में केवलर फाइबर की वायर दी गई हैं, जो कि इसको लचीला बनाती हैं।

2. Diwali Gift Idea Amazon Kindle Voyage


अगर आपके परिवार के सदस्य को रीडिंग करने का शौक है, तो आप इस दिवाली उनको अमेज़न किंडल गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी ने अमेज़न किंडल में 300पीपीआई डिस्प्ले, एडेपटिव लाइट सेंसर और पेजप्रेस जैसे फीचर्स दिए हैं। पेजप्रेस फीचर के जरिए यूजर्स इसमें असली पेज पलटने का अनुभव ले सकते हैं। इससे रीडर की आंखे नहीं दुखेंगी और वह आसानी से किताब को पढ़ सकेंगे। कंपनी ने इसमें ब्लैक और व्हाइट कलर दिया है। अमेज़न ने इसकी कीमत 16,266 रुपए रखी है।

3. Diwali Gifts GoPro Hero4 Black


इस दिवाली आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गोप्रो कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। गोप्रो कैमरा 4के का रेजोल्यूशन 3840*2160 पिक्सल है और यह कैमरा 30 एफपीएस तकनीक के माध्यम से वीडियो कैप्चर करता है। साथ ही कंपनी इस गैजेट के बेहतर प्रदर्शन के लिए छोटा और शानदार डिजाइन दिया है। इस कैमरे की कीमत 41,800 रुपए है।

4. Diwali Gifts Idea Daiwa 32 SMART TV


दिवाली के त्यौहार पर आप अपने परिवार को दाइवा के 32 इंच के स्मार्ट टीवी को गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 10 वॉट के स्पीकर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस टीवी में 1 जीबी रैम, डीडीआर3 रैम, एमएचएल और 178 ड्रीग्री वाइड एंगल दिया है। इसके अलावा दाइवा ने इस टीवी में बैकग्राउंड एप किल जैसे फीचर्स दिए हैं, जो कि इसके प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं। वहीं, कंपनी ने इस के लिए मिनी रिमोट दिया है, जिससे चैनल चेंज और डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है। दाइव ने अपने स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेद दी है। इसकी कीमत 15,990 रुपए है।

5. Diwali 2019 Gifts 18 Acer One 14 Z1402-394D


इस दिवाली आप भी अपने नजदीकियों को एक्सर के एसपाइयर वन 14 लैपटॉप गिफ्ट कर सकते है। इस लैपटॉप की कीमत 30,520 रुपए है। एक्सर ने इस लैपटॉप में 14 इंच एचडी एलईडी बैकलिट साइनक्रिस्टल टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1366*768 पिक्सल है। कंपनी ने इस लैपटॉप में ताकतवर इंटेल कोर आई3 5वीं जनरेशन प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस लैपटॉप में 500 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 डीडीआर रैम दी है।

6. Diwali 2019 Gifts Idea Xiaomi Mi Band 2


दिवाली के पावन अवसर पर अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को शाओमी एमआई बैंड 2 फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। एमआई बैंड 2 में हार्ट रेट मॉनिटर और स्वेट थर्मोप्लास्टिक इलेस्टोमर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। यह बैंड प्लास्टिक और एलमूनियम रिस्ट बैंड के साथ आता है। कंपनी ने इस बैंड में ब्लूटूथ चिप 4.0 और मिलेट्री ग्रेविटी सेंसर दिए हैं। यह बैंड हार्ट रेट, स्लीप ट्रेकिंग, एक्टिविटी चेक, वॉकिंग डिस्टेंस और कैलरी काउंट करता है। शाओमी का यह बैंड लगातार 20 दिन तक बिना बंद हुए काम करेगा। कंपनी इसकी कीमत 2,999 रुपए रखी है।

7. Happy Diwali Gifts Velocity Plus – a Powerbank


जो लोग सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, इस दिवाली आप उन सभी को वैलोसिटी के पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इस गैजेट में हाई क्वालिटी एलजी सेल्स और हाई स्पीड चार्जिंग फीचर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई चार्जिंग पोर्ट दिए हैं। कंपनी इन पावर बैंक की शुरुआती कीमत 1,400 रुपए रखी है।

8. Happy Diwali 2019 Gifts Procus ONE Virtual Reality Headset


दिवाली के पावन पर्व पर आप अपने रिश्तेदारों को खास डिवाइस गिफ्ट कर सकते हैं। प्रोकस वन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट में 42 एमएम लेंस दिए हैं। इस गैजेट के जरिए यूजर्स शानदार अनुभव के साथ फिल्म देख सकते हैं। इससे यूजर की आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा और इसको आसानी से उपयोग किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,800 रुपए रखी है।

9. Happy Diwali 2019 Gifts Idea Mobile Cover Set


स्मार्टफोन के जमाने में लोग मोबाइल का कवर का उपयोग भी करते हैं। इस दिवाली आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को मोबाइल कवर का सेट गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, इन मोबाइल कवर की कीमत 599 रुपए है।

10. Happy Diwali Gifts Idea Oppo K3


इस दिवाली आप अपने माता-पिता, पत्नी और बहन को ओप्पो के3 स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। ओप्पो ने इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340*1080 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में वास्ट वर्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। वही दूसरी ओर कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है। इस फोन की कीमत 16,990 रुपए है। आप इन गैजेट्स को इस दिवाली अपने परिजनों और मित्रों को गिफ्ट्स कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story