Diwali Wishes 2019 : दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए सबसे बेस्ट दिवाली की शुभकामनाएं संदेश

दिवाली 2019 (Diwali 2019) का पावन त्यौहार पूरे भारत वर्ष में 27 ऑक्टूबर को धूम-धाम से मनाया जाएगा। दिवाली के दिन के आने से पहले लोग अपने घरों की साज-सजावत समेत साफ-सफाई करते हैं। इस दिन लोग पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति दिवाली की रात को चौमुखी दीपक को घर के आंगन में श्रद्धापूर्वक जलाता है, तो उसपर माता लक्ष्मी की अपार कृपा होती है। इसके अलावा लोग अपने घरों में स्वादिष्ट पकान के साथ मिठाईयां खाते हैं। साथ ही पटाखें भी फोटते हैं।
इसके अलावा लोग दिवाली के त्यौहार (Diwali Festival) के दो-चार दिन पहले से गूगल पर दिवाली इमेज (Diwali Image), दिवाली वीडियो (Diwali Videos), दिवाली कोट्स (Diwali Quotes) और दिवाली शायरी (Diwali Shayari) जैसी सामग्री को गूगल (Google) पर शेयर करने के लिए सर्च करते हैं। इस खास अवसर पर हम आपके लिए दिवाली विशेज (Diwali Wishes) लेकर आए हैं, जिनको आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
1. लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
2. दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
3. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
4. दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
5. दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
6. दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
7. हर दम खुशियां रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
8. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
9. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
10. रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो
Diwali Wishes / दिवाली विशेज
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS