कल से शुरू हो जाएगी ऑनलाइन मोबाइल से लैपटॉप समेत गैर जरूरी सामान की बिक्री, घर पहुंच जाएगा सामान

कल से शुरू हो जाएगी ऑनलाइन मोबाइल से लैपटॉप समेत गैर जरूरी सामान की बिक्री, घर पहुंच जाएगा सामान
X
लॉकडाउन के बीच इन शहरों में शुरू नहीं होगी ऑनलाइन (Non Essential Items) गैर जरूरी सामान की बुकिंग और डिलीवरी

कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच 4 मई 2020 से आप (E-Commerce Company) ई-कॉमर्स कंपनी से लैपटॉप, मोबाइल से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक व गैर जरूरी सामान घर पर मगवा सकते हैं। इसके लिए सोमवार से सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपना काम शुरू कर देगी। हालांकि यह बुकिंग और (Delivery) डिलीवरी की अनुमति ऑरेंज और ग्रीज जोन में दी गई है। जी हां अगर आप के जिले या शहर रेड जॉन है तो आप के इलाके में गैर जरूरी सामान जैसे लैपटॉप, मोबाइल या किसी भी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं पहुंच सकेगा। इसकी वजह सरकार द्वारा ई कॉमर्स कंपनियों को रेड जोन में किसी भी तरह के (Non Essential Items) गैर जरूरी सामान की डिलीवरी पर रोक लगाना है।

यह है सरकार की नई गाइडलाइन

दरअसल, भारत सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, (E-Commerce Sites) ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। इसके लिए सरकार द्वारा समय निधार्रित किया गया है। यानि सरकार ग्रीन और ऑरेंज जोन के क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बाजें तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे। यानि बुकिंग होम डिलीवरी की जाएगी। वहीं रेड जोन एरिया में किसी भी तरह के गैर जरूरी सामान की बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगाई गई है।

इन शहरों में नहीं हो होगी लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामन की डिलीवरी

देश में मुंबई, दिल्ली, नोएडा,कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहरों में रेड जोन है। इसके चलते इन शहरों के में गैर-जरूरी सामान की (Online Delivery) ऑनलाइन डिलीवरी नहीं की जाएगी। साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों की 60 फीसदी तक बिक्री होने के अनुमान लगाया गया है।

स्टोर भी जल्द होंगे शुरू, लोगों को ऐसे लेना होगा सामान

इसके साथ ही सरकार ने (Offline Store)ऑफ लाइन स्टोर भी खोलने की अनुमति दे दी है। जिसमें लोगों को (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखने के लिए कहा गया है। वहीं यह स्टोर ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही खोले जाएंगे। इनमें स्मार्टफोन के स्टोर भी शामिल हैं। हालांकि रेड जोन में अभी भी पूरी तरह से बंद जारी रहेगा।

Tags

Next Story