Coronavirus Lockdown: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन को भारत में लगा बड़ा झटका, 90 दिनों में हुआ करोड़ों का नुकसान

Coronavirus Lockdown: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन को भारत में लगा बड़ा झटका, 90 दिनों में हुआ करोड़ों का नुकसान
X
जरूरी सामानों पर छूट से ही सेल में हुई बड़ी गिरावट के बीच लॉकडाउन में कर्मचारियों की सेफ्टी पर करना पड़ा बहुत ज्यादा खर्च

कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच ज्यादातर उद्योगजगत नुकसान के चलते परेशान हैं। उसी में अब (E-Commerce Company) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) का नाम भी जुड गया है। इसकी वजह कंपनी को पिछले तीन माह में करीब 7500 करोड रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी वजह दुनिया भर में कोरोना के चलते लगा लॉकडाउन और कर्मचारियों की सुरक्षा में बढ़ा खर्च है। वहीं कंपनी का दावा है कि ज्यादा घाटा भारत में हुआ है। इसकी वजह यहां लॉकडाउन के साथ ही गैर जरूरी सामानों की (Delivery Order) डिलीवरी ऑर्डर पर सरकार द्वारा रोक लगाना है। इसकी वजह से कंपनी के पास ऑर्डर में भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही सर्विस पर ज्यादा खर्च बढ गया है। इसी वजह से कंपनी के शेयरों में मार्च माह में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

साल के पहले महीनों में मिले ज्यादा ऑर्डर, लेकिन कंपनी का ऐसे बढ गया खर्च

कंपनी के अनुसार, देश भर में (Covid-19) कोरोना के केस आने के साथ ही साल के पहले तीन माह में लोगों के घरों से निकलने में एहतियात बरतने के ऑर्डर तो बढ़ गये, लेकिन यहां कंपनी को सर्विस पर ज्यादा खर्च करना पडा। इसमें सामान की पैकेजिंग के साथ ही कर्मचारियों के वायरस से बचाने के साथ ही उन्हें अधिक रुपया भी दिया गया। जिसके चलते कंपनी का मुनाफा बढने की जगह घट गया। इसके साथ ही कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को ओवरटाइम के लिए भी एक्स्ट्रा पैसे दिए गये। जल्दी डिलीवरी के लिए कर्मचारियों की भर्ती करनी पडी। इन सभी वजहों से कंपनी का खर्च बढ़ गया।

गैर जरूरी सामान पर लगी रोक से भी हुआ घाटा

कंपनी अधिकारियों के अनुसार, दुनिया भर में जहां अमेजॉन को घाटा हुआ है। इसी में सबसे ज्यादा भारत से हुआ है। इसकी वजह यहां लॉकडाउन के बीच गैर जरूरी सामान पर पूर्ण तरीके से सरकार द्वारा रोक लगाना है। जिसके चलते कंपनी अपना औसत नहीं निकाल पा रही है। कंपनी के खर्च बढने की वजह से लगातार नुकसान हो रहा है। अमेजॉन के सीएफओ ब्रायन ओल्सावस्की के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में हमें ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसकी वजह यहां पर सिर्फ जरूरी वस्तुओं की ही बिक्री को मंजूरी मिलना है। हमें कई तरह के ऑफर वापस लेने पड़े हैं। ऐसे में ई कॉमर्स कंपनी ने सरकार से जरूरी के साथ इलेक्ट्रॉनिक समेत सभी सामान की बुकिंग और ग्राहकों को डिलीवरी करने की मंजूरी मांगी है।

Tags

Next Story