3 दिन बाद से ऑनलाइन खरीद सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, टीवी, फ्रीज, मोबाइल से लेकर सभी सामान की होगी हॉम डिलीवरी

3 दिन बाद से ऑनलाइन खरीद सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, टीवी, फ्रीज, मोबाइल से लेकर सभी सामान की होगी हॉम डिलीवरी
X
सरकार ने गाइडलाइन (Guidelines) जारी कर प्रशासन से अनुमति के बाद ऑनलाइन कंपनियों ऑर्डर पर डिलीवरी की दी परमिशन

अगर पिछले काफी समय से आप किसी (Electronic Items) इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच नहीं खरीद सकें तो अब आप 20 तारीख यह सामान अपने घर मगवा सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच टीवी से इन इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर ऑनलाइन बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया है। सरकार ने इसके लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील समेत कई ई कॉमर्स शॉपिंग साइटों को इनके बिक्री की मंजूदी दे दी है।

ऑनलाइन साइट्स अब खाने के सामान के अलावा भी इन आइट्मस की कर सकेंगे हॉम डिलीवरी

दरअसल केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक संशोधित गाइडलाइन (Government Issue Guidelines) जारी कि है। इसके अनुसार, 20 अप्रैल से (Online Shopping Site) ऑनलाइन कंपनियां मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री कर सकती है। कंपनियां इन चीजों की (Home Delivery) होम डिलीवरी भी करा सकती है। हालांकि इससे पहले कंपनियों को डिलीवरी के लिए स्थानिय प्रशासन से अनुमति पास लेाना जरूरी होगा। पास या अनुमति न होने पर उक्त कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जानकारों के अनुसार, सरकार के इस कदम से इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एक्टिविटीज में फिर से तेजी आएगी। जो लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी हुई अर्थव्यवस्था को दोबारा से चलाने का काम करेगी।

कोरोना के चलते लॉकडाउन के साथ ही गैर जरूरी सामान की डिलीवरी पर लगा दी थी रोक

दरअसल कोरोना वायरस के दुनिया में हाहाकार मचाने के साथ ही भारत में इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया था। जिसे स्थितियों को काबू में किया जा सकें। इसके फिर भी न रुकने पर लॉकडाउन को बढा दिया गया। इसबीच सरकार ने गाइडलाइन जारी कर सिर्फ जरूरी सामान जैसे फल, दूध, सब्जी व राशन के डिलीवरी और दुकान खोलने के आदेश दिये। इसके अलावा सभी उद्योगों से लेकर दुकान, ऑफिस और लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह लॉकडाउन अभी 3 मई तक जारी है। इसबीच सरकार ने कुछ चीजों के लिए सर्शत डिलीवरी की परमिशन दी है। हालांकि इसके लिए प्रशासन से पास मिलने पर ही उद्योग खोलने से लेकर (Online Items)ऑनलाइन सामान मिलने की अनुमति होगी।

Tags

Next Story