Energizer Power Max P18K Pop स्मार्टफोन, 18,000 mAh बैटरी के साथ MWC 2019 में होगा लॉन्च

Energizer Power Max P18K Pop स्मार्टफोन, 18,000 mAh बैटरी के साथ MWC 2019 में होगा लॉन्च
X
आज के समय में तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है, जो कि तेजी के साथ विकास कर रहा है। ज्यादातर टेक कंपनियां अपने टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने पर काम कर रही है और साथ ऐसे तकनीक को ईजाद कर रही है, जो यूजर्स बहुत काम आ सकती है।

आज के समय में तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है, जो कि तेजी के साथ विकास कर रहा है। ज्यादातर टेक कंपनियां अपने टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने पर काम कर रही है और साथ ऐसे तकनीक को ईजाद कर रही है, जो यूजर्स बहुत काम आ सकती है।

पुलवामा आतंकी हमला: देश के वीर सपूतों को इन खास Whatsapp Video Status से दें भावभीनी श्रद्धांजलि

इस कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने फोन में नई तकनीक डाल रही है, जो कि स्मार्टफोन को दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाती हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट होने वाला है, जिसका नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 यानि MWC 2019 है।

इस इवेंट में सभी टेक कंपनियां अपनी अपग्रेडिड टेक्नोलॉजी को शोकेस करेंगी, जिसमें स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी शामिल है। MWC 2019 इवेंट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Energizer अपना अब तक का सबसे पावरफुल फोन पेश करने वाली है।

Energizer MWC 2019 इवेंट में अपना 18,000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे और इस फोन की बैटरी 50 दिनों तक चलेगी। Energizer के इस फोन का नाम Energizer Power Max P18K Pop है और कंपनी ने इसमें डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।

वहीं, Energizer स्पेन में होने वाले इवेंट MWC 2019 में लॉन्च करने वाली है।

Energizer Power Max P18K के फीचर

1. कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

2. कंपनी ने इस फोन में 5 पांच कैमरे दिए है, जिसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है और साथ ही फ्रंट में डुअल पॉप एप कैमरा दिया है।

फोन के रियर में 12, 5 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और वहीं दूसरी तरफ फ्रंट में 16 के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

3. कंपनी ने इस फोन में खास 18,000 एमएएच की बैटरी दी है। इस फोन के यूजर्स 90 घंटे तक कॉल कर सकते है और साथ ही 2 दिन तक म्यूजिक समेत वीडियो देख सकते है। स्टैंड बाय मोड में इस फोन की बैटरी 50 दिन तक चल सकती है।

पुलवामा आतंकी हमला: देश के वीर सपूतों को इन खास Whatsapp Video Status से दें भावभीनी श्रद्धांजलि

4. कंपनी ने इस फोन में 2.0 पावर डिलिवरी सिस्टम दिया है, जो कि 18 वॉट की फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story