6 करोड़ कर्मचारियों को EPFO के इस बदलाव से होगा फायदा, अब बर्थ डेट के लिए आधार कार्ड से हो जाएगा काम

कोरोना वायरस और उसके बाद लॉकडाउन को देखते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने अपने एक नियम में बदलाव कर दिया है। जिसका फायदा करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा। इससे उन्हें परेशान होने की जरूरी नहीं पडेगी। दरसअल अब तक अपनी जन्म तिथि को अपडेट कराने के लिए प्रूफ के तौर पर बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होती थी। ऐसे में करीब 6 करोड़ लोग बर्थ सर्टिफिकेट न दिखा पाने की वजह से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बीच सरकार ने इसमें बडी राहत दी है। जिसके बार अगर आप की जन्मतिथि में कोई गलती है तो उसे आधार कार्ड से अपडेट करा सकते है। ईपीएफओ ने आधार कार्ड को मान्यता दे दी है। वहीं श्रम मंत्रालय की ओर से इस बारे में ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई है।
श्रम मंत्रालय की तरफ से किया गया ट्वीट
श्रम मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से ऑनलाइन सर्विस (Online Service) को बढ़ावा देने के लिए काफी अहम कदम उठाया है। ईपीएफओ की तरफ से अपने सभी रिजनल ऑफिस को जानकारी दी गई है कि पीएफ मेंबर्स जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए शर्त भी रखी गई है। शर्त यह है कि दोनों जन्म तिथि में केवल 3 साल से कम का अंतर होना चाहिए, पीएफ सब्सक्राइबर्स इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं।
तीन महीने की सैलरी निकाल सकेंगे
इससे पहले ईपीएफओ की तरफ से अपने सब्सक्राइबर्स को एक और बड़ी सुविधा दे चुका है। जिसके तहत लॉकडाउन के बीच ईपीएफओ (Epfo Account Holders) के खाताधारक अपने खातों से जरुरत पडऩे पर 3 महीने की सैलरी या ईपीएफओ में जमा रुपए का 75 फीसदी रकम निकाल सकेंगे। इसके लिए कर्मचारी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ईपीएफओ की ओर से यह कदम कोरोना वायरस के आर्थिक संकट से उबरने के लिए उठाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS