एग्जिट पोल 2019 : शेयर बाजार में भी दिखा असर- सेंसेक्स 984 और निफ्टी 293 अंक चढ़ा

देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के सातों चरण पूरे हो चुके हैं और अब एग्जिट पोल का दौर चल रहा है। चुनावों के एग्जिट पोल के चलते 20 मई 2019 यानि आज शेयर बाज़ार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है।
शेयर बाज़ार का सेंसेक्स आज 770 अंक की छलांग के साथ 38,701 पर खुला है और यह सेंसेक्स बिजनेस के दौरान 984 अंक की छलांग के साथ 38,915.06 तक पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 245 अंक के साथ 11,652 पहुंच गया है साथ ही निफ्टी भी कारोबार के दौरान 293 प्वाइंट के साथ 11,699.95 पहुंच गया है।
अडाणी ग्रुप के शेयर
अडाणी ग्रुप के शेयर में 7 से लेकर 15 प्रतिशत तक की तेजी आई है और अडानी पावर के शेयर में 15 प्रतिशत तक की बढ़त हुई है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 12 प्रतिशत के साथ अडाणी ट्रांसमिशन में 7 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
एसबीआई के शेयर
आज शेयर बाजार के सेंसेक्स में 26 और निफ्टी 44 के शेयर में इजाफा हुआ है। वहीं, आज भी एसबीआई के शेयर में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। दूसरी तरफ लार्सन एंड टूब्रो के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
मारुति के शेयर
आज शेयर बाजार में यस बैंक और महिंद्रा के शेयरों में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, एक्सिस बैंक, वेदांता के साथ ओएनजीसी के शेयर में 2.5 प्रतिशत की बढ़त हुई है। दूसरी तरफ एचडीएफसी और एशियन पेंट्स में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
रुपया में आई मजबूती
आज डॉलर के मुकाबले रुपया में 79 पैसे की मजबूती आई है। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 69.44 रुपए हो गया है और शुक्रवार को 20 पैसे की गिरावट आई है। वहीं, आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS