FaceApp ने old फिल्टर के साथ दोबारा की वापसी, जानें कैसे करेगा काम

FaceApp ने old फिल्टर के साथ दोबारा की वापसी, जानें कैसे करेगा काम
X
फेसएप (Faceapp) भारत में एक बार फिर से लॉन्च हो चुका है। इससे पहले यह एप 2017 में रोल आउट हुआ था। वहीं, मेकर्स ने इस एप में ओल्ड फिल्टर (Old Filter) जैसे फीचर्स दिए हैं।

फेसएप (FaceApp) ने भारत में एक बार दोबारा एंट्री की है और लोगों ने इसको जमकर डाउनलोड करना भी शुरू कर दिया है। फेसएप भारत में पहले 2017 में लॉन्च हुआ था, लेकिन कुछ कारणों से इसको बंद कर दिया गया था। फेसएप की खास बात करें तो यह एप अपने यूजर्स की तस्वीर को उनके ओल्ड ऐज (Old Age) में बदल देता है। फेसएप यह काम ओल्ड फिल्टर के माध्यम से करता है।

वहीं, यह एप अपने यूजर्स की फोटो में तंत्रिका नेटवर्क के जरिए बदलाव करता है। रूस के सैंट-पिटरसबर्ग की कंपनी वायर लैस लैब ने फेसएप को बनाया है। आप भी इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसएप अपने यूजर्स की तस्वीर को पूरी तरह से बदल देता है, इसके लिए यह एप स्माइल्स फिल्टर, ब्यूटी फिल्टर, ओल्ड और यंग फिल्टर की मदद लेता है। लेकिन इस एप का एजिंग फीचर है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी तस्वीर को ओल्ड ऐज में बदल सकते हैं। यह फिल्टर यूजर्स की फोटो में झुर्रियों समेत सफेद बालों को एड करता है। वहीं, यह फीचर पूरी तरह से चार्ज फ्री है। यूजर्स इसको किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं।

ऐसे करता है फेसएप काम

1. अगर आप भी अपनी फोटो को ओल्ड ऐज में देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कैमरे सेल्फी लेनी होगी। इसके बाद आपको फेसएप में जाकर गैलेरी में से अपनी तस्वीर चुननी होगी।

2. फोटो चुनने के बाद आप अपनी पसंद के फिल्टर को चुन सकते हैं और किसी भी अवतार में अपनी तस्वीर को बदल सकते हैं।

3. आप अपनी फोटो को ओल्ड ऐज लुक में बदल सकते है, इसके लिए आपको ओल्ड फिल्टर का इस्तेमाल करना होगा।

4. फेसएप आपकी फोटो को पूरी तरह से ओल्ड ऐज में बदल देता है और पहचानना मुश्किल हो जाता है कि यह फोटो आपकी ही है।

अब यंग फिल्टर की बात करें तो यह फिल्टर यूजर्स की फोटो को बच्चे के रूप में बदल देता है। यह फिल्टर यूजर्स की फोटो में बेबी फैट के साथ इनोसेंट लुक को भी ऐड करता है। इसके अलावा फेसएप यूजर्स की असली और ऐडिट हुई फोटो का कोलाज तक बनाता है। यूजर्स इस एप के जरिए दो तस्वीरों तक का कोलाज बनाते हैं।

आपको बता दें कि फेसएप का एक प्रो वर्जन भी है, जिसके लिए आपको भुगतान करना होगा। फेसएप प्रो पूरी तरह से ऐड प्री है और इसमें तस्वीरों पर एप का वॉटरमार्क भी मिलेगा। इस वॉटरमार्क से कोई भी आपकी फोटो को आपकी इजाजत के बगैर इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसके अलावा यह प्रो एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपकी फोटो में बदलाव करता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story