Facebook फेक वीडियो पर लगाएगा लगाम, मार्क जुकरबर्ग ने शुरू की मुहिम, जानें पूरी जानकारी

Facebook फेक वीडियो पर लगाएगा लगाम, मार्क जुकरबर्ग ने शुरू की मुहिम, जानें पूरी जानकारी
X
आज के समय में लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करते हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करते हैं। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लोग जमकर फेक फोटो और वीडियो शेयर करते हैं।

आज के समय में लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करते हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करते हैं। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लोग जमकर फेक फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। फेक वीडियोज़ पर लगाम लगाने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने मुहिम शुरू की है।

इसे भी पढ़े : सैमसंग की Galaxy Watch Active,Galaxy Fit और Fit e हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फेक वीडियो को लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से हम फेक वीडियो पर लगाम लगाने के लिए मूल्यांकन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि डीपकेक वीडियो को गलत जानकारी देने पर अलग तरीके से निपटाया जाएगा।

वहीं, फेसबुक का भी यह मानना है कि फेक वीडियो पर लगाम लगाने का काम सिर्फ कंपनी का ही नहीं है और वीडियो की कौन सी जानकारी सही है या नहीं। फेसबुक के अनुसार, फेक वीडियो पर रोक लगाने का काम तथ्य जांच करने वालों का है और मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि डीपफेक वीडियो एकदम अलग ही प्रकार की है। साथ ही इन फर्जी वीडियो को एकदम अलग रखना चाहिए।

इसे भी पढ़े : BSNL Offers : बीएसएनएल ने तीन शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रोलआउट, कीमत में जियो और एयरटेल भी पीछे

फर्जी वीडियो को लेकर जुकरबर्ग ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का विकास बहुत तेजी से हो रहा है और फेक वीडियो की नीति का विकास बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि डीपेक वीडियो से जुड़ा खतरा तेजी से बढ़ रहा है और इस खतरे से फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया कंपनियों के पास किसी भी प्रकार की नीति नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story