Whatsapp पर मैसेज पर Forwarded करने वालों के लिए बुरी खबर, मिलेगा नोटिस, जानें नए नियम

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) फेस न्यूज (Fake News) को रोकने के लिए कड़े कदम उठा चुका है। साथ ही एप ने फॉवर्ड मैसेज को लिमिट में शेयर करने के लिए फॉरवर्ड मैसेज फीचर को रोलआउट किया था। इसके फीचर की मदद से यूजर्स जान सकते हैं कि मैसेज फॉवर्ड है या नहीं। इसके अलावा व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए फ्रीक्यूएंटली फॉरवर्ड फीचर (Frequently Forwarded Feature) को लॉन्च किया है। इसके माध्यम से यूजर्स जान सकेंगे कि फॉवर्ड मैसेज किसने और कहां से सेंड किया है।
ये भी पढ़ें :- खुशखबरी: Whatsapp में जल्द आने वाले है ये खास फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान
व्हाट्सएप के नए फ्रीक्यूएंटली फॉरवर्ड फीचर के जरिए यूजर्स के पास फॉवर्ड मैसेज डबल एरो के साथ आएगा। यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मिलेगी कि यह मैसेज कितनी बार शेयर हुआ है। चलिए जानते हैं व्हाट्सएप के फ्रीक्यूएंटली फॉवर्ड फीचर को विस्तार में......
व्हाट्सएप फ्रीक्यूएंटली फॉवर्ड फीचर (Whats app Frequently Forwarded Feature)
व्हाट्सएप ने इस फीचर को बीते वर्ष लॉन्च हुए फॉवर्ड फीचर के तर्ज पर रोल-आउट किया है। फॉवर्ड फीचर के तहत अभी यूजर्स एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही मैसेज सेंड कर सकते हैं। नए फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस फर्जी खबर रोकने के लिए रोल आउट किया है। इससे पहले भी मैसेजिंग एप कई फीचर्स को लॉन्च कर चुका है। वही दूसरी ओर व्हाट्सएप भारत में जल्द पेमेंट सर्विस को पेश कर सकता है।
व्हाट्सएप ने अपने नए फॉवर्ड फीचर को टेस्टिंग जोन में रखा था। नए फीचर के तहत अगर कोई व्यक्ति एक मैसेज को पांच बार से ज्यादा फॉवर्ड करता है, तो यह फीचर उस पर एक लेबल दिखाएगा। व्हाट्सप ने नए फीचर को लेकर दावा किया है कि यह लंबी चेन वाले मैसेज को शॉर्ट कर देगा और साथ ही यूजर्स को पूरा मैसेज देखने का ऑप्शन देगा।
ये भी पढ़ें :- अब आप भी Whatsapp पर Media Visibility और Group Chat को कर सकते हो बंद, जानें प्रोसेस
बता दें कि व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने फ्रीक्यूएंटली फॉवर्ड मैसेज फीचर को लेकर कहा है कि हमने फॉवर्ड फीचर को अपडेट किया है। इसके बाद से ही यूजर्स फॉवर्ड मैसेज की जानकारी हासिल कर सकेंगे। यदि व्यक्ति किसी मैसेज बहुत बार फॉवर्ड करता है, तो उसे नोटिस दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS