FASTag 1 दिसंबर से होगा अनिवार्य, जानिए कैसे खरीदें FASTag

FASTag 1 दिसंबर से होगा अनिवार्य, जानिए कैसे खरीदें FASTag
X
एक दिसंबर से देशभर में FASTag लागू हो जाएगा। यह वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है।

FASTag वाहनों के लिए एक प्रीपैड टैग सुविधा है, जिससे आप टोल प्लाजा पर बिना वाहन रोके और समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं। दरअसल 1 दिसंबर 2019 से सरकार हाइवे पर FASTag को अनिवार्य कर रही है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है।

एक बार अगर आपका FASTag एक्टिव हो जाएगा तो आप इसे गाड़ी के शीशे पर लगा सकते हैं। इसके बाद टोल प्लाजा पहुंचने पर खुद ही नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक किए हुए आपके बैंक अकाउंट से टोल का पैसा कट जाएगा।

सरकार ने इसके लिए एक दिसंबर की डेडलाइन दिया है। 1 दिसंबर से देशभर के नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा सभी लेन और इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होंगे। 1 दिसंबर से अगर आप टोल प्लाजा पर FASTag लेन पर गए और आपका FASTag एक्टिव नहीं हुआ है तो आपके दोगुना टोल फीस चुकाना होगा।

एक बार जब आपका FASTag अकाउंट एक्टिव हो जाएगा तो आपको टोल प्लाजा पर FASTag लेन पर जाना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से बैलेंस कट जाएगा और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) भी मिल जाएगा।

FASTag कैसे खरीद सकते हैं -

किसी भी सरकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके भी फास्टैग ऑर्डर किया जा सकता है। अपनी जीप, कार और वैन के लिए आप ऑनलाइन अमेजन, ICICI,SBI, HDFC Axis बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक से भी खरीद सकते हैं।

FASTag आप विभिन्न बैंकों, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, नेशनल हाइवे फीस प्लाजा, ट्रांसपोर्ट हब, कॉमन सर्विस सेंटर, बैंको की ब्रांचों और पेट्रोल पंपों के 28,000 प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन यानी (POS) से ले सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने पास की FASTage सर्विस देख सकते हैं। इसके लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, आरसी, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। FASTag को एक्टीव करने के लिए आप सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटोकॉपी दोनों लेकर जाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story