सरकार की इस योजना के तहत लोन लेने वालों को ब्याज में मिली छूट, 12 माह तक 2 प्रतिशत कम देना होगा ब्याज

सरकार द्वारा कोरोना और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बंद पड़ी अर्थव्यवस्था में दम भरने के लिए पीएम मोदी 20 लाख करोड़ के (Relief Fund Package) राहत पैकेज की घोषणा कर दी है। इसमें पैकेज में वित्त मंत्रालय (Finance Minister) ने सभी को अलग अलग राहत देने का ऐलान किया है। छोटे कारोबार को फिर से खड़ा करने के लिए या फिर नया कारोबार शुरू करने के लिए शिशु लोन की ब्याज दर पर छूट देने का ऐलान किया है। यह मुद्रा योजना का ही हिस्सा शिशु लोन है।
ब्याज दर पर मिलेगी 2 प्रतिशत की छूट
अगर आपने बैंक से (Mudra Yojana) मुद्रा योजना के तहत अपना काम शुरू करने के लिए (Shishu loan) शिशु लोन लिया है या फिर लेने की सोच रहे हैं, तो फिर आपको वित्त मंत्री द्वारा दी गई छूट का फायदा हो सकता है। इसकी वजह वित्त मंत्री द्वारा शिशु लोन की ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट देना है। दरअसल मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु लोन आता है। जिसके तहत 50 हजार रुपये के का कर्ज मिलता है। इसका मकसद छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों की मदद करना होता है। अब इसी (Mudra Shishu loan) मुद्रा शिशु लोन पर सरकार ने ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट का ऐलान कर दिया है। वहीं यह छूट अगले 12 महीने तक जारी होगी।
सरकार पर पडेगा 1500 करोड़ रुपये का भार
इस कदम से सरकार को 1500 करोड रुपये का भार पडेगा। इसकी वजह सरकार को शिशु लोन पर दो प्रतिशत की छूट देना है। इस स्कीम के तहत लिए जाने वाले लोन पर 10 से 11 प्रतिशत का ब्याज होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS