Flikart : शाओमी के दमदार स्मार्टफोन Redmi K20 Pro और Redmi K20 आज शुरू होगी फ्लैश सेल, मिलेंगे खास ऑफर्स और डिस्काउंट

Flikart : शाओमी के दमदार स्मार्टफोन Redmi K20 Pro और Redmi K20 आज शुरू होगी फ्लैश सेल, मिलेंगे खास ऑफर्स और डिस्काउंट
X
शाओमी (Xiaomi) आज फ्लिकार्ट (Flikart) पर अपने दोनों लोकप्रिय रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) और रेडमी के20 (Redmi K20) स्मार्टफोन की फ्लैश सेल शुरू होने वाली है। यह सेल आज 12 बजें से शुरू हो जाएगी।

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज अपने दो सबसे शानदार स्मार्टफोन रेडमी के20 (Redmi K20) और के20 प्रो (Redmi K20 Pro) की फ्लैश सेल आयोजित करने वाला है। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों स्मार्टफोन की सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम (MI.COM) पर 12 बजें से शुरू हो जाएगी। जून में कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, रेडमी के20 और के20 प्रो ने वनप्लस 7 प्रो को कड़ी टक्कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने दोनों में दमदार बैटरी और कैमरे जैसे फीचर्स दिए हैं। इतना ही नहीं शाओमी अपने ग्राहकों को दोनों स्मार्टफोन की खरीदी पर खास ऑफर्स के साथ बड़े डिस्काउंट दे सकता है।

ये भी पढ़ें :- Xiaomi Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की कीमत (Redmi K20 Price Redmi k20 Pro Price)

शाओमी ने रेडमी के20 प्रो को दो रैम वेरियंट में पेश किया हैं :-

1. रेडमी के20 प्रो के पहले वेरियंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इटंरनल स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए है।

2. रेडमी के20 प्रो के दूसरे वेरियंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपए है।

रेडमी के20 के वेरियंट :-

1. 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपए है।

2. 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,9990 रुपए है।

कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक के कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो पर ऑफर्स

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को दोनों स्मार्टफोन की खरीदी पर 5 फीसद की छूट दे रहा है और साथ असिमित कैशबैक ऑफर कर रहा है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक भी अपने ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन समेत 1000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है। एचडीएफसी बैंक फोन की खरीदी पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है।

रेडमी के20 के स्पेसिफिकेशन (Redmi K20 Specifications)

1. कंपनी ने इस फोन में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है।

2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर दिया है।

3. कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

4. यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित एमआईयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ये भी पढ़ें :- बाजार में जल्द आएगा Xiaomi का दमदार गेमिंग स्मार्टफोन

रेडमी के20 प्रो के स्पेसिफिकेशन (Redmi K20 Pro Specifications)

1. कंपनी ने इस फोन में भी 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है।

2. यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित एमआईयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

3. कंपनी ने इस फोन में 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।

4. कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story