Flipkart : Redmi K20 और K20 Pro की आज होगी फ्लैश सेल, खास ऑफर्स के साथ होंगे उपलब्ध

Flipkart : Redmi K20 और K20 Pro की आज होगी फ्लैश सेल, खास ऑफर्स के साथ होंगे उपलब्ध
X
शाओमी (Xiaomi) के दो दमदार स्मार्टफोन रेडमी के20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) की आज यानी 29 जुलाई 2019 को फ्लिपकार्ट फ्लैश सेल (Flipkart Flash Sale) शुरू होने वाली है। इस सेल में दोनों स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहक इस सेल आज जमकर लाभ उठा सकते हैं।

भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) आज शाओमी (Xiaomi) के दो सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी के20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) की फ्लैश सेल (Redmi k20 Pro Sale) को शुरू करने वाली है।

ये भी पढ़ें :- Redmi K20 और Redmi K20 Pro की पहली फ्लैश सेल शुरू, जानें कैसे उठाएं लाभ

ग्राहकों को इस सेल में रेडमी के20 और के20 प्रो स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं। वहीं, शाओमी ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बीते महीने लॉन्च किया था।

फ्लिपकार्ट के साथ आज यह फ्लैश सेल कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी 12 बजें से शुरू हो जाएगी। इससे पहले शाओमी ने अपने खास स्मार्टफोन्स के लिए एल्फा नाम से सेल का आयोजन किया था। आइए जानते हैं रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो पर ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में, साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन की क्या स्पेसिफिकेशन हैं और क्या कीमत है।

रेडमी के20 और के20 प्रो की कीमत

शाओमी ने रेडमी के20 और के20 प्रो स्मार्टफोन को कई रैम वेरियंट में पेश किया हैं :-

पहला वेरियंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज :- 21,999 रुपए

दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज :- 23,999 रुपए

रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन के वेरियंट

पहला वेरियंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज :- 27,999 रुपए

दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज :- 30,999 रुपए

अगर आप शाओमी के रेडमी के20 स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर बना रहे हैं, तो आप इसको आज खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट आज इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसे ऑफर्स दे रही हैं।

यदि आप आईसीसीआईसी बैंक के क्रेडिट या डबिट कार्ड से खरीदी करते हैं, तो आपको 1000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस फोन की खरीदी पर डेटा बेनिफिट्स दे रही है।

रेडमी के20 की स्पेसिफिकेशन

1. शाओमी ने इस फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है।

2. कंपनी ने रेडमी के20 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है।

3. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

4. कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

ये भी पढ़ें :- Flipkart पर जारी हुआ Xiaomi Redmi K20 स्मार्टफोन का टीज़र, इस दिन होगा लॉन्च

रेडमी के20 प्रो की स्पेसिफिकेशन

1. कंपनी ने रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच का एमोएलईडी डिस्प्ले दिया है।

2. फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है।

3. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड एमआईयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

4. कंपनी ने इसमें पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story