Gold and Silver Price: सोने और चांदी पर भी पड़ा कोरोना का असर, मुंह के बल गिरे भाव

Gold and Silver Price: सोने और चांदी पर भी पड़ा कोरोना का असर, मुंह के बल गिरे भाव
X
कोरोना वायरस के चलते जहां क्रूड ऑयल से लेकर शेयर मार्केट नीचे जा रही है। वहीं सोने और चांदी के दामों में भी भारी गिरावट आई है। पिछले पांच दिनों में सोने के भाव में 5 हजार रुपये की कटौती हो चुकी है।

कोरोना वायरस का असर शेयर मार्केट पर ही नहीं बल्कि सोने और चांदी (Gold Silver Price) पर भी पडा है। यही वजह है कि पिछले पांच दिनों में सोने और चांदी के रेट सबसे नीचले स्तर पर आ गये है। सोने में अब तक सबसे बडी दस ग्राम पर 5000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वही चांदी के दाम भी कम हो गये है।

दरअसल शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ ही सोने के भाव पिछले पांच दिनों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 44500 से 5 हजार रुपये से भी ज्यादा कट गई है। सोमवार को दस ग्राम सोने के दाम गिरकर 38026 रुपये पर पहुंच गये है। वहीं मंगलवार को मामूली बढत के साथ सोने का भाव 39225 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं चांदी के दाम भी 15 प्रतिशत की कटौती के साथ 34,414 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गये।

क्रूड ऑयल से लेकर शेयर मार्केट और सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Price) गिरने की वजह भी कोरोना वायरस (Coronavirus) को माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो इन दिनों कोरोना वायरस का प्रभाव इतना ज्यादा है कि सरकारों को सब कुछ बंद कराना पड रहा है। इतना ही नहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को जहां घरों के अंदर बंद कर दिया गया है। तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है।

Tags

Next Story