Gold and Silver Price: वायदा बाजार में सोने चांदी के भाव में आई गिरावट, जानिए क्या हैं रेट

वायदा बाजार में साेने और चांदी (Gold and Silver) की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, 3 अप्रैल 2020 के (Gold Price) सोने का वायदा भाव शुक्रवार शाम को 0.59 प्रतिशत गिरकर 259 रुपये की गिरावट के साथ 43,283 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं शुक्रवार को सोने के हाजिर बाजार बंद रहे।
घटती डिमांड के चलते गिर रहे हैं भाव
महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी इंडस्ट्री और व्यापारियों की गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। घरों में लोगों के लॉक होने की वजह से सोने के भाव (Gold Price) पर भी इसका असर पडता दिख रहा है। इसकी वजह (Gold Demand) सोने की डिमांड घटना है। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हाजिर सोने के बाजार शुक्रवार को भी बंद रहे हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इसकी संक्रमण की चेन को तोड़ना आवश्यक है।
वहीं वैश्विक बाजार की बात करें, तो वहां शुक्रवार शाम (Gold Rate) सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.78 प्रतिशत या 12.76 डॉलर (Dollar Falls) की गिरावट के साथ 1,618.58 डॉलर प्रति औंस पर और (Silver) चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.38 प्रतिशत या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 14.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। शुक्रवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो इसमें भी शुक्रवार शाम गिरावट देखने को मिल रही थी। (MCX Exchange) एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव शुक्रवार शाम 397 रुपये की गिरावट के साथ 40,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा 3 जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव शुक्रवार शाम 506 रुपये की गिरावट के साथ 41080 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS