Gold-Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आया उछाल, दोनों के दामों में हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी

Gold-Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आया उछाल, दोनों के दामों में हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी
X
लॉकडाउन के चलते सोने और चांदी की डिमांड में भी आई भारी गिरावट।

सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर फेरबदल हेते हुए तेजी की तरफ चले गये है। जिसके चलते 24 कैरेट (Gold Rate) सोने का भाव 357 रुपये की बढत के साथ 46221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के भाव में भी तेजी आ गई है। इसकी वजह मार्केट में उठा पटक ही है। हालांकि अभी तक लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सर्राफा बाजार नहीं खुला है। वहीं 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव 916 रुपये बढकर 42338 रुपये पर पहुंच गये।

एमसीएक्स में सोना गिरा चांदी बढ़ी

वहीं MCX पर सोने का वायदा भाव 199 रुपये गिरकर 45,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी जुलाई वायदा के भाव में आज 157 रुपये की तेजी देखने को मिली है। वहीं मोदी (Government) सरकार एक बार फिर से 11 मई से सस्ता (Gold) सोना बेचने जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी के रेट पर सरकार द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बांड की कीमत तय होती है।

जानकारों की मानें तो लॉकडाउन के बीच सर्राफा बाजार को भी काफी नुकसान हुआ है। बाजार बंद होने के सोना कारोबारियों को लॉकल स्तर पर काम करने में परेशानी आ रही है। वहीं शादी विवाह से लेकर सब कुछ बंद हो जाने से भारत में सोने की डिमांड लगभग खत्म हो चुकी है। जबकि पिछले आंकडें देखें तो अप्रैल और मई माह शादी के सीजन होने के चलते मार्केट में सोने की काफी डिमांड बनी रहती थी।

Tags

Next Story