Gold and Silver Price: सोने के भाव में आई गिरावट तो चांदी ने पकड़ी तेजी, जानिए क्या है भाव

वायदा बाजार में सोने और चांदी (Silver Gold Price) की कीमतों में बदलाव जारी है। इसी कडी में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट देखनों को मिली तो (Silver Price Hiked) चांदी ने बढ़त बना ली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 का वायदा भाव बुधवार सुबह 152 रुपये की गिरावट के साथ 42,804 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, 5 अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत में बुधवार को 127 रुपये की गिरावट के साथ 42,848 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड पर रहा। वहीं वायदा बाजार में चांदी की बात करें तो तेजी दिखाई दी।
बुधवार को वायदा बाजार में (Silver Price Increase) चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत बुधवार को 225 रुपये की बढ़त के साथ 39,748 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वैश्विक स्तर पर (Gold-Silver) सोने-चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक हाजिर दाम 9.99 डॉलर (Dollar) की बढ़त के साथ 1587.17 डॉलर प्रति औंस पर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर दाम बढ़त के साथ ही ट्रेंड कर रहा था।
वहीं सर्राफा बाजार लॉकडाउन के चलते बंद है, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की महमारी का असर सोने–चांदी के वायदा भाव (Gold-Silver Future Price) पर लगातार देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कभी सोने की दमक घटती है तो चांदी की चमक बढ़ जाती है। और कभी दोनों के भाव नीचे आ जाते है। लगातार भाव में अस्थितरता बनी हुई है। बता दें 30 मार्च 2020 को 10 ग्राम सोना (Gold Rtae) 377 रुपये की गिरावट के साथ खुला। यह 43298 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर पहुंचा था। वहीं यह शुक्रवार को 43675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात है तो (Silver Rate) चांदी की रेट में 1900 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS