टिकटॉक वाले जरा ध्यान दें, टिकटॉक को टक्कर देने आ रही है टैंगी

टिकटॉक (Tiktok) की लोकप्रियता को देखते हुए पिछले दिनों गूगल ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। शॉर्ट वीडियो ऐप टैंगी (Tangi) भविष्य में टिकटॉक को टक्कर दे सकता है। यह ऐप क्रिएटिवटी और डू इट यॉरसेल्फ (DIY) स्पेस पर केंद्रित होगा। गूगल ने यह ऐप टिकटॉक से मुकाबला करने के लिए ही लॉन्च किया है। यह ऐप गूगल के इन-हाउस इंक्यूबेटर एरिया 120 ने बनाया है। फिलहाल यह ऐप वेब और आईओएस पर लॉन्च होगा, जहां पर क्रिएटिव लोग हाऊ-टू वीडियो पोस्ट कर सकेंगे।
आपको बहुत कुछ सिखाएगा ये टैंगी ऐप
टैंगी के फाउंडर कोको माओ ने एक ब्लॉग के जरिए कहा था कि टैंगी ऐप की कोशिश रहेगी कि लोग इससे कुछ सीख सकें। उन्होंने कहा कि हम DIY और क्रिएटिव कंटेंट पर फोकस कर रहे हैं। टैंगी के फाउंडर के मुताबिक लोग एक मिनट की वीडियो से क्राफ्ट, कुकिंग और नई कला सीख सकेंगे। जहां यूजर्स टैंगी पर दिए गए वीडियो से सीखकर नए वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से क्रिएटर्स और उनके फैंस के बीच कम्युनिटी बनाने में मदद मिलेगी।
कई टेक कंपनियां इस दौड में शामिल
टिकटॉक की सफलता के बाद शॉर्ट-वीडियो ऐप्स की लॉन्च होने की खबर लगातार आ रही हैं। कई और कंपनियां भी इस तरह की ऐप तैयार कर रही हैं। छह सेकंड वीडियो प्लेटफाॅर्म वाइन के को-फाउंडर डोम हॉफमैन ने भी बाइट नाम के नए वीडियो प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने का ऐलान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS