Google ने डूडल बनाकर अमरीश पुरी को किया याद, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Google ने डूडल बनाकर अमरीश पुरी को किया याद, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
X
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने बॉलीवुड के दिग्गज और महान कलाकार अमरीश पुरी के 87वें जन्म दिन पर खास डूडल समर्पित किया है। बॉलीवुड के खतरनाक विलेन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अमरीश पुरी का ही था, उन्होंने अपने फिल्मी सफर में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही अदा किए थे।

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने बॉलीवुड के दिग्गज और महान कलाकार अमरीश पुरी के 87वें जन्म दिन पर खास डूडल समर्पित किया है। बॉलीवुड के खतरनाक विलेन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अमरीश पुरी का ही था, उन्होंने अपने फिल्मी सफर में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही अदा किए थे।

वहीं, लोगों ने भी अमरीश पुरी उनके निभाए गए किरदार को बहुत पसंद किया है।




महान कलाकार अमरीश पुरी ने ऐक्टिंग में इस कदर महारथ हासिल की थी कि वे कभी किसी भी एक किरदार में कैद नहीं हुए थे। वहीं, अमरीश पुरी अपने चाहने वालों के लिए विभिन्न प्रकार के किरदारों को अपनाते थे और लोगों का मनोरंजन करते थे।

दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अमरीश पुरी के जन्मदिन पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि अगली बार अगर आपको सफलता नहीं मिलती है, तो आपको हर बार कोशिश करनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो आप अमीरश पुरी की तरह सफल हो सकेंगे।




डूडल की खास बात के बारे में बात करें तो यह डूडल इस बार पुणे के एक गेस्ट आर्टिस्ट देबांग्शू मॉलिक ने बनाया है। अमरीश पुरी का जन्म 1932 में पंजाब में हुआ था और आज पूरा बॉलीवुड उनका जन्मदिन मना रहा है।

अमरीश पुरी का जन्म कहां हुआ था

बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नवांशहर में हुआ था। वहीं, बचपन से अमरीश पुरी का ज्यादा रूझान फिल्मों की तरह ही था। सन 1954 में काम की तालाश में अमरीश पुरी ने अपना पहला ऑडिशन दिया था।




अमरीश पूरी को उनके पहले ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया था और अपने टेलेंट को निखारने के लिए उन्हें थिअटर का रास्ता चुना था।

अमरीश पुरी की पहली फिल्म

अमरीश पुरी ने अपनी पहली फिल्म सन 1971 में रेशमा और शेरा की थी। वहीं, अमरीश पुरी की पहली फिल्म सुपर हिट हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था। बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अमरीश पुरी ने अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया था।




इस ही कारण अमरीश पुरी को ऑस्कर फिल्म विजेता गांधी में खान का किरदार निभाने का अवसर मिला था।

अमरीश पुरी की मृत्यु

आपको बता दें कि अमरीश पुरी ने करीब 400 से ज्यादा चित्रहार में काम किया था और उन्होंने मराठी, पंजाबी, मलयालम समेत कई भाषाओं में काम किया था। अमरीश पुरी की मृत्यु 12 जनवरी 2005 में हो गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story