घर बैठे Google Pay और Paytm से प्रीपेड रिचार्ज करने पर मिल रहा 1000 रुपये तक का कैश बैक, आप भी उठा सकते हैं लाभ

घर बैठे Google Pay और Paytm से प्रीपेड रिचार्ज करने पर मिल रहा 1000 रुपये तक का कैश बैक, आप भी उठा सकते हैं लाभ
X
प्रीपेड रिचार्ज करने पर मिल रहा 50 प्रतिशत तक का ऑफर, आप भी इस समय तक ले सकते हैं लाभ

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है। ऐसे में लोग अपने ज्यादातार कामों को घर बैठे ही कर रहे है। इनमें पेमेंट ट्रांसफर और मोबाइल से लेकर टीवी रिचार्ज (Mobile Prepaid Recharge) भी शामिल है। इनका रिचार्ज घर बैठे ही पेटीएम या गूगल पे लोग कर रहे है। इतना ही नहीं इसी को देखते हुए ये कंपनियां भी इस पर अच्छा खासा ऑफर दे रही है। इसमें जहां एक तरफ Paytm अपने यूजर्स को (Weekend Special Offer) दे रही है। वहीं (Google Pay Prepaid Recharge) प्रीपेड रिचार्ज पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध करा रही है। हालांकि, दोनों ही ऑफर्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं। तो हम बताते है आपको कैसे मिल सकता है ये बेनिफिट्स ओर क्यों है ये अलग।

Google Pay पर ऐसे मिल सकता है बेहतरीन ऑफर

दरअसल गूगल पे हर रिचार्ज पर अपने यूजर्स को कैशबैक उपलब्ध कराती है। इसी पर कंपनी (Mobile Top Ups) मोबाइल टॉप-अप्स पर भी 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का (CashBack Offer) कैशबैक उपलब्ध करा रही है। इसके लिए यूजर्स को 148 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। कंपनी के नियमों के अनुसार, जब आप पहला (First Top up Recharge) टॉप-अप रिचार्ज कर लेंगे तो आपको एक लॉक्ड स्क्रैच कार्ड मिलेगा। यह 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का हो सकता। इसे अनलॉक करने के लिए आपको दूसरा रिचार्ज ऑफर पीरियड के तहत ही करना होगा। ध्यान रहे कि यह लॉक्ड स्क्रैच कार्ड 30 अप्रैल 2020 को एक्सपायर हो जाएगा। रिचार्ज करने के लिए ऑफर 24 अप्रैल 2020 तक ही वैध है

50 प्रतिशत तक का मिल रहा कैश बैक

इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को हर रिचार्ज पर 50 प्रतिशत तक का कैश बैक दे रही है। यह कैश बैक केवल 4G डाटा एड-ऑन पैक्स पर ही उपलब्ध कराया गया है। वही Paytm के अनुसार, कंपनी रिचार्ज पर इस ऑफर का लाभ शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लेकर रविवार रात 12:00 बजे देगी।

Tags

Next Story