हवाई जहाज में यात्रा के दौरान चला सकेंगे इंटरनेट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हवाई जहाज में यात्रा के दौरान चला सकेंगे इंटरनेट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
X
विमान में उड़ान के दौरान नहीं थी मोबाइल या डाटा चलाने की अनुमति। विमान में सवार यात्रियों के मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड या बंद कराने के बाद कर लिया जाता था बंद।

अगर आप (Flight) फ्लाइट में (Travel) यात्रा करने के दौरान (Mobile phone) मोबाइल फोन से लेकर (Internet) इंटरनेट न चलने की वजह से बैठे- बैठे बोर हो जाते थे। अब आप की यह समस्या खत्म हो गई है। क्योंकि (Government) सरकार ने हवाई यात्रा के दौरान एयरलाइन कंपनियों को इंटरनेट सेवा देने के लिए इजाजत दे दी है। यह (Permission) परमिशन लंबे अरसे बाद सोमवार को दी गई। जिस पर यात्रियों ने भी खुशी जाहिर की है। हालांकि यात्रा के दौरान अपना मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर ही रखना पडेगा।

Wi-FI कनेक्ट कर सकेंगे अपना लैपटॉप, मोबाइल या ई-रीडर

सरकारी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड पर लगाया जाएगा। साथ ही यात्रियों को (Internet Service) इंटरनेट सेवा देने के लिए पायलट विमान में (Wi-FI) वाई-फाई को ऑन करेगा। यात्री विमान में लगे वाई-फाई से इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उड़ान के दौरान इन कंपनियों ने ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने की घोषणा की

दरअसल विमान में इंटरनेट की अनुमति को लेकर पिछले माह ही टाटा ग्रुप की कंपनी नेल्को और पैनासॉनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन ने भारतीय विमानन क्षेत्र में उड़ान के दौरान (Internet Broadband Service) इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए साझेदारी की घोषणा की थी। तब कंपनी ने दावा किया था वह विस्तारा एलयलाइंस के साथ इंटरनेट सेवा की शुरुआत करेगी।

विमान में डाटा या फोन चलाने की नहीं थी अनुमति

भारतीय हवाई एरिया से उड़ने वाली विमान में यात्रियों को डाटा या फोन चलाने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में विमान यात्रियों के सवार होते ही उनके मोबाइल फोन को बंद या फिर एयरप्लेन मोड पर रखवा दिया जाता था। किसी अन्य देश से भारत में आने वाले विमान पर भी यह नियम लागू था। अब दूरसंचार विभाग ने इस रोक को हटा दिया है।

Tags

Next Story