अटल पेंशन योजना के तहत खाते से नहीं कटेंगे आपके रुपये, 30 जून तक ऑटो डेबिट पर लगी रोक

अटल पेंशन योजना के तहत खाते से नहीं कटेंगे आपके रुपये, 30 जून तक ऑटो डेबिट पर लगी रोक
X
बीमा से लेकर पोस्ट ऑफिस की स्कीमों के बाद अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत कटने वाली राशि को भी 30 जून तक के लिए टाल दिया गया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को खत्म होने वाले लॉकडाउन (Lockdown) के समय को बढ़ाकर 3 मई 2020 तक कर दिया गया है। यानि अब 3 मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में तमाम पॉलिसी और ईएमआई के बाद अब सरकार ने (Atal Pension Yojana Beneficiaries) अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को भी राहत दी है। दरअसल, (PFRDA) पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अटल पेंशन योजना के लिए ऑटो डेबिट सुविधा को 30 जून 2020 तक के लिए रोक दिया है। यानि अब इस स्कीम (Scheme) को लेने वाले लाभार्थियों का पैसा अपने आप अकाउंट से अभी नहीं कटेगा।

महामारी का सबसे ज्यादा असर गरीब पर पड़ा है

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलमेंट अथॉरिटी के अनुसार कोरोना (Covid19) जैसी महामारी का असर वैसे तो समाज के हर तबके पर पड़ा है, लेकिन गरीबों पर इसका असर कहीं ज्यादा पडा है। इसी को देखते हुए मासिक या तिमाही रूप से सेविंग खाते में से अपने आप कटने वाली अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana EMI) की किस्त को 30 जून 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है। अथॉरिटी के मुताबिक, अगर योजना के सब्सक्राइबर्स इस दौरान न काटे गए योगदान और ​रेगुलर (APY) योगदान को 1 जुलाई से लेकर, 30 सितंबर 2020 के बीच डिपॉजिट कर अपने (APY Account) अकाउंट को नियमित करते हैं, तो उनसे दंड स्वरूप कोई ब्याज (Interest) नहीं लिया जाएगा। हालांकि उनको इस बात का ध्यान रखना होगा कि (APY) में 30 जून तक नहीं होने वाला योगदान 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच कर दिया जाये। साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का योगदान भी साथ में कर दें।

30 सितंबर से बाद में किस्त देने पर लगेगा जुर्माना

वहीं अथॉरिटी ने यह भी कह दिया है कि अगर 30 सितंबर के बाद अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत किस्त भरी जाती है तो इस पर जुर्माना (Fine) लगेगा। इसकी वजह यह देरी से जमा किया जाने वाला भुगतान होगा। वहीं अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। अगर आपका बैंक खाता है तो इस योजना का आप भी फायदा उठा सकते हैं। जिसके बदले में आप को अटल पेंशन योजना में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की जीवन भर पेंशन का फायदा मिलता रहेगा।

Tags

Next Story