आप ने भी नहीं कराया है राशन कार्ड से आधार लिंक तो न लें टेंशन, सरकार ने और 4 माह तक टाली आखिरी तारीख

आप ने भी नहीं कराया है राशन कार्ड से आधार लिंक तो न लें टेंशन, सरकार ने और 4 माह तक टाली आखिरी तारीख
X
अब जून या जुलाई नहीं बल्कि 30 सितंबर तक करा सकते हैं राशन कार्ड और आधार लिंक, राशन मिलने में नहीं आएगी कोई रूकावट

अगर आप अभी भी अपना (Aadhar to Ration Card Link) आधार और राशन कार्ड को लिंक नहीं करा पाये हैं। और राशन को लेकर टेंशन ले रहें है तो बिल्कुल बेफिक्र हो जाइये। इसकी वजह खाद्य मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के बीच लोगों की समस्या को देखते हुए (Aadhar to Ration Card Link Last Date)आधार और राशन कार्ड के लिंक की अंतिम तारीख को 30 सितंबर तक बढा दिया गया है। जी हां अब आप 30 सितंबर 2020 तक अपना राशन कार्ड और आधार लिंक करा सकते हैं। इसके साथ ही इसबीच ही आप को राशन मिलने में भी कोई समस्या नहीं आएगी। इसकी वजह सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च के अंत में लॉकडाउन लगाने के बाद ही केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राहत देने का ऐलान किया था। जो अब 30 सितंबर तक रहेगा।

अब तक इतने करोड़ लोग करा चुके हैं राशन कार्ड को आधार से लिंक

वहीं मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 23.5 करोड़ राशन कार्ड धारक (Ration Card Holder's) है। इनमें में से 90 प्रतिशत लोग राशन कार्ड को लाभार्थियों के आधार नंबर से लिंक किया जा चुका है। जबकि लाभार्थी परिवार के कम से कम किसी एक सदस्य का आधार राशन कार्ड से लिंक किया जा चुका है। वहीं जो लोग नहीं करा पाये हैं। उनके लिए सरकार ने आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 तक करा दी है।

इन राज्यों में पूरी हो चुकी है आधार और राशन कार्ड लिंक की योजना

वहीं आधार को राशन कार्ड से लिंक कराने की प्रक्रिया पहले ही, 17 राज्यों में पूरी हो चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश, तेलगांना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, पंजाब और हिमाचल प्रदेश आदि शामिल हैं।

Tags

Next Story